बाजार

Stock Market Today: हल्की बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 66000 के पार, निफ्टी 19800 के करीब

अमेरिका में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.16 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई। नैस्डैक कंपोजिट में 0.07 प्रतिशत की बढ़त रही।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 28, 2023 | 11:09 AM IST

Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

BSE सेंसेक्स 50 अंक उछलकर  66,020 के लेवल पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, निफ्टी भी 30 अंक ऊपर चढ़कर 19,820 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

शेयर बाजार में आज सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल और ऑटो सेक्टर में देखने को मिल रही। निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइसेज करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर बन गए।

प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी तेजी

प्री-ओपनिंग में भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं।

सेंसेक्स 94 अंक उछलकर 66,064.05 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, निफ्टी करीब 50 अंक की बढ़त के साथ 19845 के आसपास कारोबार कर रहा है।

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ खुल सकते हैं।

सुबह 8:15 के करीब, Gift Nifty 19,880 के आसपास कारोबार करता दिख रहा है।

वहीं, एशियाई बाजार भी मिले-जुला कारोबार करता दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.6 प्रतिशत ऊपर चढ़ा, उसके बाद दक्षिण कोरिया का कोस्पी (0.31 प्रतिशत ऊपर) देखने को मिला। ताइवान वेटेड, कोस्पी 0.5 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता दिखा। जापान में, निक्केई 0.33 प्रतिशत नीचे था, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.48 प्रतिशत फिसल गया।

यह भी पढ़ें : ऋण बाजार में FPI का दांव, डेट बॉन्ड में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश 2 साल के उच्च स्तर पर

रातोंरात, अमेरिका में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.16 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई। नैस्डैक कंपोजिट में 0.07 प्रतिशत की बढ़त रही।

तेल की कीमतें, विदेशी पूंजी प्रवाह और स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई आज बाजार को प्रभावित करने वाले अन्य कारक हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : SEBI का नया आंशिक स्वामित्व ढांचा, कई रियल्टी कंपनियां अमल को तैयार

सोमवार को बंद था बाजार

स्टॉक मार्केट सोमवार (27 नवंबर) को गुरुनानक जयंती के अवसर बंद थे। इसके कारण बाजार के प्रमुख इंडेक्स (BSE-NSE) में कोई कारोबार नहीं हुआ।

वहीं, बीते शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट देखने को मिली थी। BSE Sensex 47 अंक फिसलकर 65,970 के स्तर पर आ गया था। निफ्टी में भी हल्कि गिरावट दर्ज हुई थी और यह 19,794 के लेवल पर था।

First Published : November 28, 2023 | 8:43 AM IST