बाजार

Stock Market Today: RBI आज करेगा मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा, बाजार में दिख सकता है जोरदार एक्शन, रखें पैनी नजर

Stock Market: सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (Monetary Policy Committee) में कठोर रुख अपना सकता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 10, 2023 | 9:00 AM IST

Stock Market Today, 10 August: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) आज सुबह 10 बजे  मौद्रिक नीति (Monetary Policy) को लेकर घोषणा करेगा, जिसका असर इक्विटी बाजार में भी देखने को मिल सकता है।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (Monetary Policy Committee) में कठोर रुख अपना सकता है।
कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित मुद्रास्फीति पांच महीने में पहली बार जून 2023 में बढ़कर 4.81 प्रतिशत हो गई – जो स्ट्रीट के 4.58 प्रतिशत के अनुमान से अधिक है।
मौद्रिक नीति के अलावा, आज साप्ताहिक F&O समाप्ति, Q1FY24 परिणाम और वैश्विक संकेत गुरुवार को बाजार का मार्गदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार की चमक पर पड़ रहा असर, Jefferies ने कहा- जिम्मेदार तेल और महंगाई दर

Global Markets:

आज सुबह 7 बजे करीब, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 18 अंक गिरकर 19,594 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

अमेरिकी बाजारों (US Markets) में, तीन प्रमुख सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली। नैस्डैक (Nasdaq) में 1.17 फीसदी की गिरावट आई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) में 0.54 फीसदी की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 (S&P 500) में 0.7 फीसदी की गिरावट आई।

एशिया-प्रशांत बाजारों (Asia-Pacific Market) में मिला-जुला रुख रहा क्योंकि निवेशक गुरुवार को अमेरिका में जुलाई के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) डेटा के आने का इंतजार कर रहे हैं।

जापान का निक्केई 225, जो पहले 0.33 प्रतिशत फिसला था, फिर 0.05 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 फ्लैटलाइन के ठीक ऊपर कारोबार कर रहा था, जबकि साउथ कोरिया का कोस्पी 0.43 प्रतिशत नीचे लुढ़का। हैंग सेंग और शंघाई कंपोजिट भी 0.9 फीसदी तक गिरे।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (9 August) को तेजी दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 66 हजार अंक के करीब पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स के साथ निफ्टी में भी हरियाली देखी गई और यह 65 अंक चढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 149.31 अंक 0.23 प्रतिशत बढ़कर 65,995.81 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 50 भी 65.55 अंक या 0.33 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 19,636.40 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : IPO new rules: निवेशकों के लिए खुशखबरी! अब इश्यू क्लोज होने के 3 दिन बाद ही लिस्ट होंगे आईपीओ

First Published : August 10, 2023 | 8:45 AM IST