Stock Market Today, 3 October: गिरावट के साथ खुला बाजार
भारतीय बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स 09:16 बजे के आसपास 332.07 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 65,496.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 104.00 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 19583.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।
प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त
प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 09:02 बजे के आसपास 64.63 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 65,893.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 23.75 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 19662.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट में कमजोर संकेतोे के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की शुरुआत सुस्त होने की संभावना है। हालांकि, पिछले ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए थे।
आज सुबह 08:15 बजे, Gift Nifty लाल निशान में खुलकर 19,569 के स्तर पर कारोबार करता गिखा।
वैश्विक स्तर पर, सरकारी शटडाउन को रोकने के लिए विधायकों के एक शॉर्ट टर्म एग्रीमेंट होने के बाद भी सोमवार को अमेरिका में डॉव जोन्स 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। S&P 500 0.01 प्रतिशत उछला, नैस्डेक में 0.67 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें : इस दीपावली कंज्यूमर कंपनियों के शेयरों की बढ़ेगी चमक, विशेषकों की जग रही उम्मीदें
वहीं, बांडों में बिकवाली जारी रही और 10 साल की ट्रेजरी यील्ड एक समय 4.7 प्रतिशत तक पहुंच गई। डॉलर इंडेक्स भी बढ़कर 107 अंक पर पहुंच गया।
दूसरी ओर, हाई इंटरेस्ट रेट की संभावनाओं के कारण ब्रेंट क्रूड 5 प्रतिशत गिरकर 90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
आज सुबह एशियाई बाजार ज्यादातर निचले स्तर पर कारोबार करते दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 देश के नीतिगत परिणाम से पहले 1 प्रतिशत गिर गया। जापान का निक्केई 1.2 फीसदी नीचे रहा। हैंग सेंग सूचकांक 1.48 प्रतिशत नीचे गिर गया। साउथ कोरियाई और चीनी बाजार छुट्टियों के कारण बंद हैं।
यह भी पढ़ें : Stock Market: शेयर बाजार में बढ़ रहा कारोबार
कल कैसी थी बाजार की चाल?
भारतीय शेयर बाजार 2 अक्टूबर (सोमवार) को गांधी जयंती के अवसर पर बंद थे। BSE और NSE पर कोई ट्रेडिंग नहीं हुई। इक्विटी, डेरिवेटिव और SLB समेत सभी सेगमेंट में कारोबार नहीं हुआ। इसके अलावा, मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी सुबह और शाम दोनों सत्रों के लिए बंद रहे।