बाजार

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, फोकस में SBI, NTPC, Oil-linked स्टॉक्स

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 05, 2023 | 9:27 AM IST

बढ़त के साथ खुला बाजार

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 344.82 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 62,891.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 75.15 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 18,609.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग
बेंचमार्क इंडेक्स की शुरुआत आज प्री-ओपनिंग में मजबूत होती नजर आई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 159.08 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 62,706.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा था । वहीं निफ्टी 66.60 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 18,600.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू बाजार बढ़त के साथ खुल सकते है। इसका संकेत देते हुए SGX निफ्टी आज 50 अंक बढ़कर 18,717 के स्तर पर पहुंच गया।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। निवेशकों के बीच ऋण सीमा बिल और मजबूत नौकरियों की रिपोर्ट को लेकर उत्साह था। डॉव जोन्स, एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट 2 फीसदी तक चढ़े।

अमेरिकी बाजार के नक्शेकदम पर चलते हुए, एशियाई बाजार में आज सुबह बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हुई, जिसमें निक्की 225, टॉपिक्स, कोस्पी और एसएंडपी 200 सूचकांक 1 फीसदी तक चढ़े।

इसके अलावा जिंस बाजार में, ब्रेंट क्रूड और WTI क्रूड की कीमतें क्रमशः 1 फीसदी बढ़कर 77 डॉलर प्रति बैरल और 72 डॉलर प्रति बैरल हो गईं। शीर्ष तेल निर्यातक सऊदी अरब ने 2023 के लिए OPEC+ से कोई बदलाव नहीं होने के बावजूद स्वैच्छिक उत्पादन कटौती की घोषणा की।

फोकस में रहने वाले शेयर

Oil-linked stocks: ब्रेंट क्रूड से संबंधित शेयरों में आज काफी मूवमेंट देखी जा सकती है क्योंकि शीर्ष तेल निर्यातक सऊदी अरब द्वारा 2023 के लिए OPEC+ से कोई बदलाव नहीं होने के बावजूद प्रति दिन एक मिलियन बैरल उत्पादन में कटौती के फैसले के बाद तेल की कीमतों में रात भर में 2 फीसदी और सोमवार की सुबह 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

पेंट, टायर, चीनी मिट्टी की चीजें और ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पर कुछ दबाव देखा जा सकता हैं क्योंकि वे अपने कच्चे माल के रूप में तेल का उपयोग करती हैं, जबकि ऑयल इंडिया, हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज आदि के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है।

SBI Life Insurance: बीमा नियामक IRDAI ने तत्काल प्रभाव से सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के जीवन बीमा व्यवसाय को SBI लाइफ को हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है।

NTPC: एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ 50:50 के आधार पर एक संयुक्त उद्यम के तहत इंडिया ऑयल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक नई कंपनी बनाई है।

पिछले कारोबारी सत्र में कैसी थी बाजार की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 119 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 36 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,523.90 पर बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 118.57 अंक यानी 0.19 फीसदी मजबूत होकर 62,547.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,719.84 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 62,379.86 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 36.15 अंक यानी 0.2 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 18,523.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,573.70 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,478.40 तक आया।

First Published : June 5, 2023 | 8:39 AM IST