बाजार

Stock Market Today: क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार में आज नहीं होगा कारोबार, BSE-NSE बंद रहेंगे

Stock Market Today: आज BSE और NSE पर को ट्रेडिंग भी नहीं होगी। इसके अलावा, इक्विटी डेरिवेटिव्स, इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स और करेंसी डेरिवेटिव्स का बाजार की भी आज छुट्टी रहेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 25, 2023 | 8:56 AM IST

Stock Market Today: शेयर बाजार में आज यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) के अवसर पर कारोबार नहीं होगा। इसलिए आज BSE और NSE पर को ट्रेडिंग भी नहीं होगी। इसके अलावा, इक्विटी डेरिवेटिव्स, इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स और करेंसी डेरिवेटिव्स का बाजार की भी आज छुट्टी रहेगी।

साथ ही सिक्योरिटीज को उधार देना और लेना भी सोमवार को नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : Year Ender 2023: IPO से जुटाए गए 52,000 करोड़ रुपये, नए साल में भी तेजी का अनुमान

एक्सचेंज ने जारी किया 2024 का हॉलिडे सर्कुलर

एक्सचेंज के हॉलिडे सर्कुल के अनुसार, 2024 में 19 दिन बाजार में कोई कारोबार नहीं देखने को मिलेगा। बता दें कि 19 में से 14 छुट्टियां वर्किंग डे पर हैं और बाकी के 5 दिन की छुट्टी शनिवार या रविवार को होगी।

आइए, देखें बाजार में कब-कब नहीं होगा कारोबार…

गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी (शुक्रवार)
महाशिवरात्रि- 8 मार्च (शुक्रवार)
होली- 25 मार्च (सोमवार)
गुड फ्राइडे- 29 मार्च (शुक्रवार)
ईद – 11 अप्रैल (गुरुवार)
अंबेडकर जयंती- 14 अप्रैल (रविवार)
राम नवमी- 17 अप्रैल (बुधवार)
महावीर जयंती- 21 अप्रैल (रविवार)
महाराष्ट्र दिवस- 1 मई (बुधवार)
बकरीद- 17 जून (सोमवार)
मुहर्रम- 17 जुलाई (बुधवार)
स्वतंत्रता दिवस -15 अगस्त (गुरुवार)
गणेश चतुर्थी – 7 सितंबर (शनिवार)
महात्मा गांधी जयंती – 2 अक्टूबर (बुधवार)
दशहरा – 12 अक्टूर (शनिवार)
दिवाली (लक्ष्मी पूजन)- 1 नवंबर (शुक्रवार)
दिवाली (बालीप्रतिपदा) – 2 नवंबर (शनिवार)
गुरुनानक जयंती-15 नवंबर (शुक्रवार)
क्रिसमस – 25 दिसंबर (बुधवार)

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कैसा था बाजार का हाल?

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को देसी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए थे। इस बीच ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझान देखे गए।

22 दिसंबर के कारोबार में BSE सेंसेक्स 242 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 94 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.74 प्रतिशत और 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बेंचमार्क से आगे निकल गए थे।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 241.86 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 71,106.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 94.35 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,349.40 अंक पर बंद हुआ।

First Published : December 25, 2023 | 8:43 AM IST