बाजार

Stock Market Today: आज गणेश चतुर्थी के मौके पर नहीं होगा कारोबार, जानें कब-कब बंद रहेगा बाजार

एनएसई (National Stock Exchange of India) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन पूरे सत्र में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 8:49 AM IST

Stock Market Today, 19 September: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (19 सितंबर) को गणेश चतुर्थी के अवसर पर कारोबार नहीं होगा। एनएसई (National Stock Exchange of India) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन पूरे सत्र में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। साथ ही BSE की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में इसकी जानकारी दी गई है।

गणेश चतुर्थी का त्योहार देश के कई राज्यों में मनाया जाता है। खासकर महाराष्ट्र में इस त्योहार को धूम-धाम से मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें : रॉकेट बन गए डिफेन्स कंपनियों के शेयर, लेकिन जो​खिम पर भी रखें नजर

आज नहीं होगा शेयर बाजार में कारोबार

बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को इक्विटी सेग्मेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेग्मेंट और एसएलबी सेग्मेंट में कारोबार नहीं होगा। इनके अलावा करेंसी डेरिवेटिव सेग्मेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रीसिप्ट्स (EGR) में भी ट्रेडिंग नहीं होगी। हालांकि, कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट में शाम के सत्र में ट्रेडिंग शूरू हो जाएगी। इसका मतलब है कि शाम 5 बजे के बाद से शाम का कारोबार सामान्य रूप से चलता रहेगा।

BSE Holiday Calendar के मुताबिक, जानें 2023 में अब कब बंद रहेगा शेयर बाजार…

2 अक्टूबर 2023 – महात्मा गांधी जयंती
24 अक्टूबर 2023 – दशहरा
14 नवंबर 2023 – दिवाली
27 नवंबर 2023 – गुरुनानक जयंती
25 दिसंबर 2023 – क्रिसमस

कल कैसी थी बाजार की चाल?

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई।

यह भी पढ़ें : Sensex में 11 दिन की तेजी ​थमी, Nifty 59 अंकों की फिसलन के साथ 20,133 पर टिका

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 241.79 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 67,596.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 67,803.15 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 67,532.83 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 59.05 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 20,133.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 20,195.35 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 20,115.70 तक आया।

First Published : September 19, 2023 | 8:49 AM IST