बाजार

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी 19850 के स्तर पर, 66 हजार के पार सेंसेक्स

Stock Market: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (America Federal Reserve) ने ब्याज दर 25 आधार अंक (बीपीएस) से बढ़ाकर 5.25-5.5 फीसदी कर दिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 27, 2023 | 9:34 AM IST

Stock Market Today, July 27: बढ़त पर बाजार

भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई हैं। फिलहाल सेंसेक्स 257.18 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 66,964.38 पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 75.60 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 19853.90 के स्तर पर दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 46,241.30 के स्तर पर दिख रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में आज यानी गुरुवार को तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि ग्लोबल मार्केट (global market) भी मजबूती के साथ खुला है। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) की बात करें तो ये 19,84 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (America Federal Reserve) ने ब्याज दर 25 आधार अंक (बीपीएस) से बढ़ाकर 5.25-5.5 फीसदी कर दिया है। इसका असर आज वैश्विक स्तर पर देखने को मिल सकता है।

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डॉव जोन्स (Dow Jones) 0.2 फीसदी चढ़ा, जबकि NASDAQ कंपोजिट और S&P 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

ये भी पढ़ें : Stock Market: 3 दिन के घाटे के बाद bluechip से चढ़े बाजार

हालांकि, एशिया-प्रशांत बाजार (Asia-Pacific Market) शुरुआती सौदों में बड़े पैमाने पर बढ़े। Nikkei 225, Topix, S&P 200 सूचकांकों में 0.5 फीसदी तक की तेजी आई।

Commodities market

कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 83 डॉलर प्रति बैरल और 79 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बनी रहीं।

ये भी पढ़ें : Zee Entertainment के मामले में 27 जुलाई को सुनवाई करेगा सैट

आज इन कंपनियों के जारी होंगे FY24Q1 Results:

घरेलू बाजार में आज भी कंपनियों के वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल-जून (Q1FY24) तिमाही परिणाम घोषित होंगे ।  27 जुलाई को, Bajaj Finserv, Nestle India, ACC, Indian Hotels, Shriram Finance, Bharat Electronics जैसी कंपनियां अपने Q1FY24 नतीजे जारी करेंगी।

कल हरे निशान में बंद हुआ था शेयर बाजार

26 जुलाई (बुधवार) को भारतीय शेयर बाजार  लगातार 3 दिन की कमजोरी के बाद हरे निशान में बंद हुए थे। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 351.49 अंक की बढ़त के साथ 66,707.20 अंक पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 97.70 अंक की बढ़त के साथ 19,778.30 अंक पर बंद हुआ।

First Published : July 27, 2023 | 8:49 AM IST