बाजार

Stocks to Watch: IndusInd Bank, Ipca Lab, Infosys, ICICI Securities, RVNL के शेयरों पर आज रहेंगी नजरें

सुबह 7:30 बजे SGX Nifty काफी हद तक सपाट था और 18,720 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 26, 2023 | 8:57 AM IST

इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों की सोमवार को धीमी शुरुआत रही। दरअसल रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ वैगनर समूह तख्तापलट को रोके जाने के ख़बरों के बीच वैश्विक निवेशक सतर्क बने हुए हैं।

सुबह 7:30 बजे SGX Nifty काफी हद तक सपाट था और 18,720 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

एशिया के अन्य बाजारों में आज सुबह मिला-जुला रुख रहा। निक्केई, हैंग सेंग और स्ट्रेट समय में 0.7 प्रतिशत तक की बढ़त हुई। वहीं, एसएंडपी/एएसएक्स 200, शंघाई कंपोजिट और शेनझेन कंपोनेंट 0.2 और 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

अमेरिका में शुक्रवार को डॉव 0.65 फीसदी, एसएंडपी 500 0.77 फीसदी और नैस्डैक 1.01 फीसदी गिर गया। रूस में गृह युद्ध टलने से राजनीतिक अस्थिरता की चिंता बढ़ने के कारण ब्रेंट क्रूड 0.4 प्रतिशत बढ़कर 74 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

इस बीच, आज के कारोबार में इन स्टॉक्स में हलचल देखी जा सकती है:

IndusInd Bank: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदुजा समूह…..इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए बातचीत कर रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदुजा ग्रुप अपनी हिस्सेदारी 17 फीसदी से बढ़ाकर 26 फीसदी कर सकता है। यह सौदा वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही तक पूरा होने की संभावना है।

HDFC Life: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) की जांच शाखा ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर 942.18 करोड़ रुपये की राशि के लिए कारण बताओ समेत डिमांड नोटिस जारी किया है। यह नोटिस सेवाओं की अंतर्निहित आपूर्ति के बिना गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने के आरोप से संबंधित है।

ICICI Securities: निजी सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक अपनी ब्रोकिंग शाखा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के इक्विटी शेयरों को डीलिस्ट करने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए गुरुवार, 29 जून को एक बोर्ड बैठक आयोजित करेगा।

Ipca Laboratories: यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) ने मध्य प्रदेश में कंपनी की पीथमपुर फॉर्मूलेशन विनिर्माण सुविधा के लिए 8 टिप्पणियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया है। यूएसएफडीए ने 15-23 जून, 2023 के दौरान प्लांट का निरीक्षण किया था।

Infosys: कंपनी ने कहा कि वह ‘दागी अनुबंधों’ (tainted contracts) मामले में ऑस्ट्रेलियाई सरकार की जांच में सहयोग कर रही है। सॉफ्टवेयर प्रमुख ने कथित तौर पर लॉबिंग फर्म सिनर्जी 360 से भी नाता तोड़ लिया है। इस कंपनी को कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया में इंफोसिस को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद करने के लिए 5 वर्षों में 16 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया था। पिछले साल इन दावों के बीच एक जांच शुरू की गई थी कि पूर्व सांसद स्टुअर्ट रॉबर्ट ने लॉबिंग फर्म और उसके ग्राहक को सरकारी अनुबंध जीतने में मदद की थी।

Asian Paints: पेंट निर्माता ने अपने प्रमोटरों से 54 करोड़ रुपये में ओब्जेनिक्स सॉफ्टवेयर (ब्रांड नाम व्हाइट टीक) में अतिरिक्त 11 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। कंपनी के पास अब व्हाइट टीक में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो पहले 49 प्रतिशत थी।

Axis Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड नियमों के उल्लंघन के लिए एक्सिस बैंक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Grasim Industries: आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल की वित्त समिति ने एक या अधिक किश्तों में 2,000 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए निजी प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दे दी है।

Godrej Properties: कंपनी ने प्रीमियम आवासीय अपार्टमेंट के विकास के लिए हरियाणा के गुरुग्राम में एकमुश्त खरीद के जरिये लगभग 15 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।

Yes Bank : बैंक के बोर्ड ने ऋण प्रतिभूतियों के जरिये 2,500 करोड़ रुपये तक की राशि उधार लेने/धन जुटाने को मंजूरी दे दी है। इसमें गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर और बांड शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है।

Zydus Life: कंपनी की शाखा ज़ाइडस एनिमल हेल्थ एंड इन्वेस्टमेंट्स 106 करोड़ रुपये में मायलैब में 6.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

First Published : June 26, 2023 | 8:57 AM IST