बाजार

Stocks to Watch today: आज RIL, Jio Fin, BEL समेत Adani group के शेयर होंगे निवेशकों की रडार में

इसके अलावा चीन के शेयरर बाजार में तेजी का असर आस-पास के बाजारों पर भी पड़ा। चीन के स्टॉक मार्केट CSI 300 3.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बढ़त हुई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 28, 2023 | 9:08 AM IST

Stocks to Watch, August 28: मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव की संभावना के बीच सोमवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत धीमी गति से हो सकती है। सुबह 7:40 बजे, गिफ्ट निफ्टी अपने पिछले बंद से 40 अंक ऊपर 19,277 के स्तर पर था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 46वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आज दोपहर 2 बजे होगी। इस बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी शेयरधारकों को संबोधित करेंगे और भविष्य की विकास योजनाओं के लिए रोड मैप पेश करेंगे।

इस बीच, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा जैक्सन होल सिम्पोजियम में उम्मीद के अनुरूप बातें कहीं है। इसके बाद से एशियाई बाजार में मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

इसके अलावा चीन के शेयरर बाजार में तेजी का असर आस-पास के बाजारों पर भी पड़ा। चीन के स्टॉक मार्केट CSI 300 3.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बढ़त हुई। साथ ही हेल्थ केयर और कंजूमर से संबंधित उत्पाद बेचने वाली कंपनी के शेयर में तेजो से हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 2.4 प्रतिशत उछल गया।

जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 में भी 0.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Also Read: पहली तिमाही के मिश्रित प्रदर्शन के बावजूद वित्त वर्ष में सीमेंट में रहेगी मजबूती

इन शेयर पर होगी सबकी निगाहें:

Reliance Industries: बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। अरबपति मुकेश अंबानी आज दोपहर 2 बजे इसकी वार्षिक आम बैठक (AGM) की मेजबानी करेंगे।

Jio Financial Services: जियो फिन के शेयर आज निवेशकों के रडार पर होंगे। दरअसल निवेशकों की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज के AGM में कंपनी के संचालन और विकास योजनाओं पर रोड मैप का इंतजार करेंगे। इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने गत शुक्रवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 0.58 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

Adani Group: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) अदाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग मामले में अदाणी ग्रुप के खिलाफ चल रही जांच में किसी भी बड़ी चूक का खुलासा नहीं किया है। सुप्रीम कोर्ट ने गौतम अदाणी के समूह पर प्रतिभूति कानूनों के उल्लंघन को लेकर जांच करने का आदेश दिया था। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, Adani group के इस मामले में किसी गंभीर नियामक कार्रवाई का सामना करने की संभावना नहीं है। सुप्रीम कोर्ट 29 अगस्त को मामले की सुनवाई करने वाला है।

Larsen & Toubro: कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक की रिकॉर्ड तारीख 12 सितंबर तय की है।

Gland Pharma: अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) ने जेनेरिक इंजेक्शन बनाने वाली ग्लैंड फार्मा की दो ऑब्ज़र्वेशन को प्री-मार्केट निरीक्षण के बाद दो टिप्पणियों के साथ फॉर्म 483 जारी कर दिया है।

Also Read: बाजार हलचल: निफ्टी ने तोड़ा समर्थन का अहम स्तर, मंदडि़यों की पकड़ मजबूत

KRBL, L&T Foods: केआरबीएल, एलएंडटी फूड्स, कोहिनूर फूड्स, चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स, अदाणी विल्मर, कावेरी सीड्स जैसी चावल विक्रेताओं कंपनियों के शेयर आज सुर्खियों में रहेंगे। दरअसल केंद्र सरकार ने महंगाई को कण्ट्रोल में करने के लिए चावल पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया है।

इसके अलावा सरकार, बासमती चावल के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) को 1,200 डॉलर यानी 99,000 रुपये प्रति टन रखा जा सकता है।

Brightcom Group: कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुरेश रेड्डी और सीएफओ नारायण राजू ने इस्तीफा दे दिया है।

IndoStar Capital: इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस ने अपने कॉर्पोरेट पोर्टफोलियो का 915 करोड़ रुपये का हिस्सा फीनिक्स एआरसी को बेचने का फैसला किया है।

Bharat Electronics: डिफेंस सेक्टर की नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को जुलाई और अगस्त 2023 (आज तक) के दौरान 3,289 करोड़ रुपये के नए रक्षा और गैर-रक्षा ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।

Elpro International: पुणे स्थित एल्प्रो इंटरनेशनल ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के लगभग 1.5 लाख शेयर 3.10 करोड़ रुपये, मणप्पुरम फाइनेंस के लगभग 3 लाख शेयर 4.20 करोड़ रुपये में और बीएसई के 1.07 लाख शेयर 10 करोड़ रुपये में ख़रीदे है।

Vedanta: अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड ने कुछ निश्चित लागतों में 9,545 करोड़ रुपये की अस्वीकृति के बाद अपने समृद्ध राजस्थान तेल और गैस क्षेत्रों से उच्च भुगतान की मांग के खिलाफ मध्यस्थता जीत ली है।

HDFC Bank: बैंक के बोर्ड सदस्यों ने अगले पांच वर्षों के लिए बैंक के मुख्य जोखिम अधिकारी (सीआरओ) के रूप में सनमोय चक्रवर्ती की पुन: नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। पुनर्नियुक्ति 14 दिसंबर 2023 से 13 दिसंबर 2028 तक प्रभावी रहेगी।

Also Read: मैक्रो आंकड़ों, वैश्विक रुख, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

F&O प्रतिबंध में स्टॉक: बीएचईएल, एस्कॉर्ट्स, जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक और सन टीवी।

First Published : August 28, 2023 | 9:08 AM IST