Stocks to Watch Today: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की रफ्तार पर असर पड़ सकता है, क्योंकि ग्लोबल बाजार से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। वहीं, गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) की शुरुआत भी फ्लैट नोट पर हुई है। यह 19600 के करीब ट्रेड करता दिख रहा है।
इस बीच ये स्टॉक्स आज ट्रेंड में रहेंगे:
Earnings Watch:
Abbott India, Bata India, Berger Paints, Bombay Dyeing, DreamFolks Services, eClerx, EID Parry, FDC, Force Motors, Gujarat Pipavav, Granules India, HPL Electric Power, Igarashi Motors, IRCTC, Kalyan Jewellers, KIOCL, Natco Pharma, Power Mech Projects, Ratnamani Metals, Schneider Electric, SJVN, Sula Vineyards, TajGVK Hotels, Tata Power, TD Power Systems, Thomas Cook, Trent, Veranda Learning Solutions, VGuard, Vijaya Diagnostic Centre, Zee Entertainment and Zuari Agro Chemicals आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी।
Adani Enterprises, Adani Wilmar:
Adani Group अपनी प्रमुख कंपनी Wilmar International के साथ जॉइंट वेंचर में अपनी 44 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की संभावना तलाश रही है।
मामले के जानकारों ने बताया कि समूह कुछ महीनों से Adani Wilmar Ltd. में अपनी 44% हिस्सेदारी की संभावित बिक्री पर विचार कर रहा है। ब्लूमबर्ग की गणना के अनुसार, मौजूदा शेयर मूल्य पर Adani के शेयरों की कीमत लगभग 2.7 बिलियन डॉलर है।
Siemens:
कंपनी का Q1 कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून 2023 को समाप्त तिमाही में 51.8 फीसदी बढ़कर 455.50 करोड़ रुपये हो गया। जबकि वित्त वर्ष 23 की इसी अवधि में यह 300.90 करोड़ रुपये था। वहीँ कंपनी कि टोटल इनकम सालाना आधार पर 14.4 फीसदी बढ़कर 4,873.20 करोड़ रुपये हो गई।
Coal India (CIL):
कंपनी का Q1 कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30 जून को समाप्त तिमाही में 10.1 फीसदी घटकर 7,941.40 करोड़ रुपये रह गया। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 8,834.22 करोड़ रुपये था। हालांकि, टोटल इनकम सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 37,521 करोड़ रुपये हो गई।
Tata Power:
कंपनी ने महाराष्ट्र में 2,800 MW की संयुक्त क्षमता वाली दो पंप वाली हाइड्रो स्टोरेज परियोजनाएं (PSPs) स्थापित करने के लिए 13,000 करोड़ रुपये तक के निवेश की घोषणा की।
Larsen & Toubro (L&T):
L&T के आउटगोइंग चेयरमैन अनिल एम नाइक ने कहा कि सरकार द्वारा कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्ट देने की टेंडरिंग प्रक्रिया खराब हो गई है और खरबों रुपये की लागत वृद्धि को कम करने के लिए इसे तत्काल ठीक करने की आवश्यकता है।
Maruti:
चार पहिया वाहन प्रमुख के बोर्ड ने अपने जापानी पैरेंट से गुजरात प्लांट के अधिग्रहण के लिए Suzuki Motor Corporation (SMC) को तरजीही आधार पर शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी। कंपनी ने बोर्ड ने ये कदम इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) सहित सभी उत्पादन पर बेहतर पकड़ के लिए लिए उठाया है।
Exide Industries:
बेंगलुरु में कंपनी की ग्रीनफील्ड लिथियम-आयन सेल मैन्युफैक्चरिंग परियोजना का निर्माण पूरे जोरों पर चल रहा है। पहले चरण का कमर्शियल प्रोडक्शन वित्त वर्ष 2025 के अंत तक होने की उम्मीद है।
Oil India:
जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q1 कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3.7 फीसदी बढ़कर 1,613.4 करोड़ रुपये हो गया। जबकि वित्त वर्ष 23 की इसी अवधि में यह 1,555.5 करोड़ रुपये था। हालांकि, परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 22 फीसदी घटकर 4,644 करोड़ रुपये रह गया।
Prestige Estates:
जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q1 नेट प्रॉफिट 30.2 फीसदी बढ़कर 267 करोड़ रुपये हो गया। जबकि वित्त वर्ष 23 की इसी अवधि में यह 205 करोड़ रुपये था। हालांकि, टोटल इनकम सालाना आधार पर 13.3 फीसदी घटकर 1,680.90 करोड़ रह गई।
Birla Corporation:
कंपनी का Q1 कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून 2023 को समाप्त तिमाही में 3.6 फीसदी घटकर 59.71 करोड़ रुपये हो गया। जबकि वित्त वर्ष 23 की इसी अवधि में यह 61.92 करोड़ रुपये था। हालांकि, टोटल इनकम 9.3 फीसदी बढ़कर 2,424.63 करोड़ रुपये हो गई।
Stocks in F&O ban:
आज Balrampur Chini, Chambal Fertilisers, Delta Corp, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance और India Cements जैसे स्टॉक्स बैन पीरियड में हैं।