Representative Image
Stocks To Watch Today, 13 March: भारतीय शेयर बाजार की चाल आज स्टॉक्स पर आधारित रहेगी। हालांकि, ग्लोबल स्तर पर निवेशकों की नजर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ से जुड़े फैसलों और अमेरिका के फरवरी इंफ्लेशन डेटा पर होगी।
ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन (EU) से आने वाले सामानों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है। यह फैसला EU द्वारा अमेरिका के टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के बाद आया है। इसके अलावा, कनाडा ने भी स्टील और एल्युमिनियम समेत कई उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसका कुल मूल्य 20 अरब डॉलर होगा।
इस बीच, भारत का फरवरी CPI इंफ्लेशन 7 महीने के निचले स्तर 3.61% पर पहुंच गया है।
वहीं, GIFT Nifty फ्यूचर्स सुबह 7:15 बजे 33 अंकों की बढ़त के साथ 22,563 पर ट्रेड करता दिखा।
छोटी होली के दिन (13 मार्च) वेदांता, ओला इलेक्ट्रिक, टाटा मोटर्स, इंफोसिस जैसी कंपनियों के शेयरों पर खास नजर रहेगी। इन कंपनियों से जुड़ी अलग-अलग खबरों के चलते इनके शेयरों में हलचल देखी जा सकती है।
चेक करें लिस्ट
ओला इलेक्ट्रिक ने होली के मौके पर अपने S1 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर सीमित समय के लिए खास डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। यह होली फ्लैश सेल 17 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। इस ऑफर के तहत ग्राहक S1 Air पर 26,750 रुपये तक और S1 X+ (Gen 2) पर 22,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। डिस्काउंट के बाद S1 Air की कीमत 89,999 रुपये और S1 X+ (Gen 2) की कीमत 82,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा, कंपनी अपनी नई S1 Gen 3 रेंज समेत पूरी S1 सीरीज पर 25,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
Infosys ने अमेरिका की प्रमुख वित्तीय संस्था Citizens के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का ऐलान किया है। इस साझेदारी का मुख्य फोकस AI, क्लाउड और ऑटोमेशन पर होगा। Citizens अमेरिका के सबसे पुराने और बड़े वित्तीय संस्थानों में से एक है, और दोनों कंपनियों की यह साझेदारी लंबे समय से जारी है। Infosys ने कहा कि इस विस्तार से डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को और उन्नत बनाने में मदद मिलेगी।
Zinka Logistics ने जानकारी दी है कि बेंगलुरु के साउथ कोरमंगला में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ कमर्शियल टैक्स ने कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस पर सर्च और इंस्पेक्शन किया। यह कार्रवाई 11 मार्च 2025 को हुई। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस जांच का कंपनी के सामान्य ऑपरेशन्स पर कोई असर नहीं पड़ा।
वेदांता के प्रमोटर इसकी अलग-अलग कंपनियों में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी बनाए रखेंगे। कंपनी का फोकस प्योअर-प्ले कंपनियां बनाने पर है, ताकि वे नए अवसरों का बेहतर फायदा उठा सकें।
बेंगलुरु स्थित बीईएमएल ने रेल और ड्रेजिंग सेक्टर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए दो समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने टाटा मोटर्स के तमिलनाडु में 1 अरब डॉलर के नए प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने की योजना टाल दी है। इसकी वजह स्थानीय स्तर पर तैयार हो रहे EV कंपोनेंट्स की कीमत और गुणवत्ता में संतुलन न बन पाना बताया जा रहा है।
एनटीपीसी लिमिटेड की रिन्युएबल एनर्जी इकाई ने बताया है कि मध्य प्रदेश के शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट (यूनिट-1) की 105 मेगावॉट क्षमता में से अंतिम 50 मेगावॉट आज से व्यावसायिक रूप से शुरू हो जाएगी।
‘नवरत्न’ कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने रक्षा मंत्रालय के साथ 2,463 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। यह डील भारतीय वायुसेना के लिए अश्विनी राडार की सप्लाई और सर्विसेज से जुड़ी है।
Zydus Lifesciences की सहायक कंपनी Zynext Ventures ने Illexcor Therapeutics में निवेश किया है। यह निवेश सिकल सेल रोग के लिए नई ओरल थेरेपी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
Jaiprakash Associates ने अपने बकाया कर्ज को वित्तीय संपत्तियों के रूप में National Asset Reconstruction Company (NARCL) को सौंप दिया है। इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
टाटा स्टील कलिंगानगर में ऑपरेशंस के वाइस प्रेसिडेंट (उपाध्यक्ष) राजीव कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 12 मार्च से प्रभावी होगा।