Representative Image
Stocks To Watch Today: भारतीय शेयर बाजार की आज यानी मंगलवार को मजबूत शुरुआत होने की संभावना है क्योंकि ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं।
सुबह 8 बजे करीब, Gift Nifty 21,000 के ऊपर कारोबाप करचा दिख रहा है।
एशिया बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। निक्केई और हैंग सेंग में 0.7 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। सीएसआई 300, कोस्पी और एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 0.05-0.4 प्रतिशत ऊपर हरे निशान में कारोबार करते दिखे।
अमेरिका में, डॉव में 0.43 प्रतिशत, एसएंडपी500 में 0.39 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट में 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
यह भी पढ़ें : संयंत्र के लिए US FDA के चेतावनी पत्र का असर, Dr. Reddy’s का शेयर 7% लुढ़का
कंपनी के बोर्ड ने 1 अप्रैल, 2024 से Jayesh Sanghrajka को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है, क्योंकि Infosys के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नीलांजन रॉय ने इस्तीफा दे दिया है।
केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने देश में 2029-30 तक कोयला उत्पादन 1.5 बिलियन टन होने की संभावना जताई है। इस समय तक कोल इंडिया का उत्पादन 1.12 अरब टन होने की उम्मीद है।
कंपनी ने Taro Pharma के शेष शेयरों को प्राप्त करने के लिए अपना ऑफर प्राइस नकद में $43 प्रति शेयर तक बढ़ा दिया है, जो पहले 38 डॉलर था।
यह भी पढ़ें : JSW Steel की इकाई जुटा रही 14.5 करोड़ डॉलर का कर्ज
Dixon Technologies:
कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Padget Electronics ने प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) 2.0 योजना के तहत Lenovo से लैपटॉप और नोटबुक बनाने का कॉन्ट्रैक्ट जीता है।
Mankind Pharma:
CNBC-TV18 के मुताबिक, कंपनी आज 7.9 फीसदी इक्विटी की ब्लॉक डील कर सकती है। इस ब्लॉक डील का बेस साइज 4935 करोड़ रुपये और अपसाइज ऑप्शन 5649 करोड़ रुपये होने की संभावना है। इस डील में 5 प्राइवेट इन्वेस्टर Beige Investment, Link investment Trust, Cairnhill CIPEF, Cairnhill CGPE, Hema CIPEF हिस्सा बेचे सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Ola Electric ने कमाया 2,782 करोड़ रुपये राजस्व
DLF:
समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) विवेक आनंद ने चार साल के कार्यकाल के बाद अपना इस्तीफा दे दिया है। आनंद 29 फरवरी 2024 तक ग्रुप सीएफओ बने रहेंगे।
SpiceJet:
दूसरी तिमाही की आय और नई पूंजी जुटाने के विकल्पों पर विचार करने के लिए निदेशक मंडल की बैठक 12 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Mahindra & Mahindra :
नवंबर में कंपनी का उत्पादन 69,875 यूनिट रहा, जो पिछले साल से 13.4 फीसदी अधिक है। कुल बिक्री सालाना आधार पर 24.6 प्रतिशत बढ़कर 68,760 इकाई हो गई, लेकिन इसी अवधि में एक्सपोर्ट 41.8 प्रतिशत गिरकर 1,816 यूनिट हो गया।
Jammu & Kashmir Bank:
कंपनी ने 750 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया। क्यूआईपी के लिए फ्लोर प्राइस 112.66 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है, जो अंतिम बंद तक 10 प्रतिशत की छूट है।
यह भी पढ़ें : Adani Group की पहली छमाही में जबरदस्त कमाई, प्रॉफिट 47% बढ़कर 43,688 करोड़ रुपये पर पंहुचा
Sejal Glass:
प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा चंद्रकांत वल्लभजी गोगरी 12-13 दिसंबर को ऑफर-फॉर-सेल के जरिए कंपनी के 11.15 लाख इक्विटी शेयर बेच रहे हैं।
Capri Global Capital:
कंपनी को अपना बीमा व्यवसाय स्थापित करने के लिए भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) से कॉर्पोरेट एजेंसी लाइसेंस प्राप्त हुआ है।