बाजार

Sonalis Consumer की दमदार एंट्री ने भरी निवेशकों की झोली

फूड कंपनी सोनालिस (Sonalis) के शेयरों की आज मार्केट में दमदार एंट्री हुई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 19, 2023 | 10:34 AM IST

Sonalis Consumer IPO Listing: बड़ी फूड कंपनी सोनालिस (Sonalis) के शेयरों की आज मार्केट में दमदार एंट्री हुई। शेयर में निवेश करने वालों को करीब 27 फीसदी का मुनाफा हुआ है। सोनालिस के शेयर 30 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज इसकी एंट्री 38 रुपये के भाव पर हुई यानी कि निवेशकों को 27 फीसदी का लिस्टिंग मिला। सोनालिस के आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और खुदरा निवेशकों के दम पर 43.38 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जून से 9 जून 2023 के बीच खुला था। ये आईपीओ 2.83 करोड़ रुपये का था। इसके तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 9.44 लाख नए इक्विटी शेयर जारी हुए हैं यानी ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री नहीं हुई है।

सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड

कंपनी न्यूट्रटियस बार्स और हेल्जी स्नैक्स बेचती है। यह कंपनी ग्रनोला बार, हेल्दी लड्डू और पफ चीजलिंग, चकली, डायट भेल और सेव बेचती है। इसका कारोबार महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में फैला हुआ है।

First Published : June 19, 2023 | 10:34 AM IST