Categories: बाजार

स्विस पीई फर्म बीटीएस की दो फंड लाने की योजना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:04 PM IST

स्विट्जरलैंड का प्राइवेट इक्विटी (पीई) फंड मैनेजर बीटीएस ग्रुप अगले दो-तीन सालों में भारत केंद्रित दो फंड बाजार में उतरने जा रहा है।


इसके लिए वह अपना मौजूदा 10 करोड़ डॉलर के एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) को बढ़ाकर 50 करोड़ डॉलर करेगा। इस मामले से जुड़े एक कार्यकारी ने बताया कि इन फंडों में से प्रत्येक का आकार 20-30 करोड़ डॉलर होगा।

उन्होंने बताया कि बीटीएस को फार्मा और लाइफ साइंस सेक्टर का अच्छा खासा अनुभव है। अब वह अपने इस अनुभव का फायदा अपने  नए फंडों के लिए पीई कैपिटल जुटाने में लगाएगा। अब तक बीटीएस इस तरह जुटाई गई पीई कैपिटल को अलग-अलग क्षेत्रों की उन कंपनियों में निवेश करती हैं जिनमें विकास की व्यापक संभावनाएं हों।

बीटीएस भारत में में इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम, मीडिया,  लॉजिस्टिक और इंजीनियरिंग आदि के अतिरिक्त कुछ अन्य क्षेत्र भी हैं जिनमें बीटीएस अपने आने वाले फंडों के जरिए निवेश करेगा। इस बारे में बीटीएस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बीटीएस इन दोनों फंडों की राशि 15-20 कंपनियों में निवेश करेगी। इनमें अभी विकास कर रहीं कंपनियों को खास अहमियत दी जाएगी।

लगभग 1-1.5 करोड़ डॉलर की राशि इनमें से हर कंपनी पर निवेश की जा सकती है। उन्होंने  बताया कि बीटीएस ने इन फंडों के लिए 10-15 निवेशकों को जुटाने की योजना बनाई है। बीटीएस के दो फंड स्विस टेक वेंचर कैपिटल फंड (2.2 करोड़ डॉलर ) और बीटीएस इंडिया प्राइवेट इक्विटी फंड (8 करोड़ डॉलर) पहले  से बाजार में है। वह इनके जरिए 10 करोड़ डॉलर के फंड का प्रबंधन कर रही है।

First Published : October 8, 2008 | 10:13 PM IST