Categories: बाजार

अगले सप्ताह निफ्टी के लिए 3160 अंकों का लक्ष्य

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:05 AM IST

जैसे की उम्मीद की जा रही थी निफ्टी जनवरी फ्यूचर्स 3100 के ऊपर बंद हुआ जबकि दिसंबर फ्यूचर्स कारोबारी दिवस में 3117 के स्तर को छूने के बाद 3082 पर बंद हुआ।


अब बाजार के अगले सप्ताह में भी मजबूत रहने की उम्मीद है क्योकि वायदा और विकल्प कारोबारी शॉर्ट पोजीशन कवर करते देखे गए। इस माह की सीरीज इस बार 24 तारीख को ही एक्सपायर हो रही है, यह देखते हुए उनके अगले तीन दिन भी यही करने की उम्मीद है।

तकनीकी विशेषज्ञ कह रहे हैं कि अगले सप्ताह निफ्टी 3160 अंकों के स्तर पर पहुंच सकता है। निफ्टी दिसंबर फ्यूचर्स शॉर्ट पोजीशन अनवाइंड होते और मुनाफा वसूली दिखी। इसका ओपन इंट्रेस्ट आज 32.5 लाख शेयर कम हुआ वहीं इसका स्पॉट से प्रीमियम 16 अंक से घटकर आठ अंक ही रह गया।

जनवरी फ्यूचर्स ने 35.1 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा, फ्यूचर्स दिसंबर निफ्टी से 19 अंकों के प्रीमियम पर बंद हुआ। यह लांग पोजीशन के रोलओवर होने का संकेत है।

3000 व 3100 के भाव पर कॉल विकल्प में लेन देन हुआ। क्योंकि शुरुआत में इस कॉल की बिक्री करने वाले कारोबारियों को निफ्टी में आगे कंसोलिडेशन की उम्मीद है।

रोचक बात यह है कि दिसंबर सीरीज को एक्सपायर होने में महज तीन दिन ही रहे हैं। इसके बाद भी 3200 और 3300 के कॉल में अधिकांशत: उन ऑपरेटरों की ओर से लांग बिल्ड अप देखा गया जिन्होंने निफ्टी में शॉर्ट पोजीशन बरकरार रखी है।

डीएलएफ, यूनीटेक के स्टॉक फ्यूचर्स तेजड़ियों द्वारा ताजा लांग पोजीशन लिए जाने के और शॉर्ट कवरिंग के चलते आज मजबूत हुए।

दिसंबर सिरीज में शॉर्ट पोजीशन अनवाइंड  होने और जनवरी सिरीज में लांग बिल्ड अप से डीएलएफ का शेयर दिसंबर सिरीज में 10.5 फीसदी चढा। इसी तरह जनवरी सिरीज में 58.5 लाख शेयरों का रोलओवर होने के कारण यूनीटेक का शेयर 16.5 फीसदी चढ़ा।

टाटा मोटर्स, टाटा पावर और टाटा स्टील आदि  के स्टॉक फ्यूचर्स में अच्छी खरीद देखने को मिली। दिसंबर सिरीज में 790,125 शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट कम होने और जनवरी सिरीज में 504,900 शेयरों का रोलओवर होने के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुनाफा वसूली देखने को मिली।

First Published : December 19, 2008 | 9:11 PM IST