बाजार

टाटा मोटर्स का शेयर पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- April 10, 2023 | 5:34 PM IST

मार्च तिमाही में वैश्विक थोक बिक्री में आठ प्रतिशत वृद्धि दर्ज करने वाली घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स के शेयर में सोमवार को पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 461.05 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान शेयर 8.12 प्रतिशत चढ़कर 473.10 रुपये तक पहुंच गया था। वहीं एनएसई पर कंपनी का शेयर 5.31 प्रतिशत उछलकर 460.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

इसके साथ टाटा मोटर्स बीएसई के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी शेयरों में सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,807.53 करोड़ रुपये बढ़कर 1,53,130.58 करोड़ रुपये हो गया।

टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जेएलआर सहित समूह वैश्विक थोक बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 3,61,361 इकाई हो गई।

First Published : April 10, 2023 | 5:34 PM IST