टाटा मोटर्स की सहायक इकाई टाटा टेक्नोलॉजीज, गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी SBFC फाइनैंस को प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक SEBI की मंजूरी मिल गई है।
तीनों कंपनियों ने दिसंबर 2022 और मार्च 2023 के बीच SEBI के समक्ष आवेदन किए थे। उन्हें 21-23 जून के दौरान नियामक की मंजूरी मिली। मसौदा दस्तावेज के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO पूरी तरह से बिक्री पेशकश के रूप है, जहां कंपनी 9.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी, जो उसकी चुकता शेयर पूंजी का लगभग 23.60 फीसदी है।
गांधार ऑयल रिफाइनरी के IPO में 357 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की ताजा पेशकश शामिल है, जबकि प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 1.2 करोड़ शेयर बेचेंगे। बाजार सूत्रों ने कहा कि बिक्री पेशकश से 500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
गैर-बैंकिंग ऋणदाता SBFC फाइनैंस IPO के जरिए 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। इसमें 750 करोड़ रुपये की नई पेशकश और 450 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।