बाजार

Tata Tech IPO: 19 साल बाद आ रहा टाटा ग्रुप की कंपनी का आईपीओ, जानें एंप्लॉयीज के लिए कितना कोटा

आईपीओ में एक हिस्सा टाटा टेक्नोलॉजीस के कर्मचारियों और टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए रिजर्व रखा गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 04, 2023 | 12:41 PM IST

टाटा समूह की टाटा टेक्नोलॉजीस (Tata Technologies) जल्द ही आईपीओ लेकर आने वाली है। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में उत्साह है क्योंकि टाटा समूह की किसी कंपनी का आईपीओ 19 साल बाद बाजार में आएगा। बता दें, टाटा टेक्नोलॉजीस, टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है।

मंगलवार यानी 3 अक्टूबर को टाटा टेक्नोलॉजीस ने सेबी को अपने आईपीओ के DRHP के लिए अडेन्डम (addendum or appendix) जमा किया है। यानी कि कंपनी ने आईपीओ की जानकारी में कुछ और डिटेल्स जोड़ी हैं।

इस अडेन्डम/ अपेंडिक्स में कहा गया है कि आईपीओ में एक हिस्सा टाटा टेक्नोलॉजीस के कर्मचारियों और टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए रिजर्व रखा गया है।

कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा

टाटा टेक्नोलॉजीस के कर्मचारियों के लिए ये रिजर्व हिस्सा, कंपनी की पोस्ट-ऑफर पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 0.5 प्रतिशत तक होगा। इतना ही नहीं जिन निवेशकों के पास पहले से टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर हैं उनके लिए रिजर्व हिस्सा ऑफर के 10 प्रतिशत तक होगा।

ये भी पढ़ें- Tata Housing अगले 2-3 साल में 16,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी : CEO

9.57 करोड़ शेयरों की होने जा रही पेशकशटाटा टेक अपने आईपीओ में ₹2 प्रति शेयर की फेस वैल्यू वाले 9.57 करोड़ शेयर पेश करने वाली है।आईपीओ पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा। OFS के तहत टाटा मोटर्स, अल्फा टीसी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I फिलहाल टाटा टेक में टाटा मोटर्स की 74.69%, अल्फा टीसी की होल्डिंग्स की 7.26% और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 की 3.63% हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें-  Tata Steel का अगले तीन साल में ब्रिटिश प्लांट को कार्बन-मुक्त करने का लक्ष्य: CEO

27 जून को मिली थी मंजूरी
जेएम फाइनेंशियल, सिटी और बोफा सिक्योरिटीज को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है। कंपनी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स मार्च 2023 में सबमिट किए थे और 27 जून को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई।

 

First Published : October 4, 2023 | 10:28 AM IST