हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार सोमवार को तेजी लेकर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती और रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट मे की गई एक फीसदी की कटौती ने बाजार को तेजी दी है। टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और कुछ तेल कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखी गई।
लेकिन रियालिटी, पावर, कैपिटल गुड्स और चुनींदा ऑटो शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया। मिडकैप और स्माल कैप में भी बिकवाली का दबाव बना रहा। सोमवार के कारोबार में रेपो रेट की कटौती का भी खासा असर रहा जो 9 से घटा कर 8 फीसदी कर दी गई है।
अगस्त 2003 के बाद पहली बार है जब रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है। इससे पहले पिछले दो हफ्तों में बैंक सीआरआर में ढाई फीसदी की कटौती कर चुकी है। रिजर्व के इन कदमों से लिक्विडिटी के मामले में बैंकों को काफी हद तक राहत मिलेगी।
इस कदम के बाद बैंकेक्स में 2.08 फीसदी की तेजी देखी गई और यह चढ़कर 5695.72 अंकों पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 185 अंकों की तेजी लेकर 10,126 अंकों पर खुला और उसके बाद दिन भर तेजी के जोन में ही रहा । इस दौरान यह 10,538 पर गया।
बाद में तेजी बरकरार नहीं रही और सेंसेक्स ने 10,023 का निचले स्तर पर भी गया। अंतत: यह कुल 248 अंकों की बढ़त लेकर 10,223 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 48 अंक चढ़कर 3123 अंकों पर रहा।
सबसे ज्यादा तेजी आईटी इंडेक्स में रही जो आठ फीसदी तेज होकर 2741 अंकों पर बंद हुआ जबकि रियालिटी इंडेक्स 3.7 फीसदी फिसलकर 2431 अंकों पर रहा।सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में टीसीएस 9.5 फीसदी की तेजी लेकर 497 रुपए पर बंद हुआ जबकि विप्रो 9 फीसदी चढ़कर 281 पर, सत्यम 8.7 फीसदी चढक़र 289 पर और इंफोसिस 8 फीसदी की तेजी लेकर 1298 रुपए पर बंद हुआ।
एचडीएफसी बैंक 6 फीसदी की तेजी लेकर 1085 रुपए पर रहा जबकि एचडीएफसी 5.7 फीसदी चढ़ा और आईसीआईसीआई बैंक 5 फीसदी चढ़कर 411 रुपए पर रहा। इसके अलावा भारती एयरटेल 4.6 फीसदी चढ़कर 708 रुपए पर बंद हुआ और आईटीसी चार फीसदी मजबूत हुआ।
मारुति 2.7 फीसदी चढ़ा, रैनबैक्सी और हिंडाल्को भी 2-2 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। गिरने वालों में बीएचईएल और ग्रासिम 8-8 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 1096 और 1191 रुपए पर बंद हुए जबकि डीएलएफ 6.5 फीसदी कमजोर होकर 273 रुपए पर बंद हुआ और एसीसी 6 फीसदी फिसलकर 459 पर बंद हुआ जबकि महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 5.5 फीसदी कमजोर पड़ा।
टर्नओवर की बात करें तो सबसे ज्यादा कारोबार रिलायंस कैपिटल में 290.35 करोड़ का हुआ, इसके बाद रिलायंस में 275 करोड़, स्टेट बैंक में 183.70 करोड़, एक्सिस बैंक में 175.50 करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक में 137.30 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में रिलायंस नैचुरल में सबसे ज्यादा 1.18 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।