मुंबई में दहशतगर्दों के हमले के बाद सतर्कता के लिए सभी बाजारों को बंद रखने के बाद सेंसेक्स आज 138 अंकों की गिरावट के साथ 8889 के स्तर पर खुला। लेकिन थोड़ी ही देर बाद शहर में जारी आतंकी गतिविधियों को दरकिनार करते हुए सेंसेक्स वापसी करते हुए हरे निशान पर आ गया।
सेंसेक्स में आज के कारोबार के दौरान पूरे दिन में उतार-चढ़ाव का रुख लगातार जारी रहा। दोपहर के समय हुई शॉर्ट कवरिंग के चलते सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर 9158 के स्तर पर पहुंच गया। आखिरकार सेंसेक्स 66 अंकों की बढ़त के साथ 9093 अंकों पर बंद हुआ।
बीएसई का आईटी सूचकांक 3.7 फीसदी की बढ़त के साथ 2559 के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो सूचकांक 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 2331 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में लुढ़कने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। कुल 2093 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1114 गिरे, 915 बढ़े और 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
टीसीएस के शेयरों में 6 फीसदी की मजबूती रही और यह 558 रुपये पर बंद हुआ। बीएचईएल 4.8 फीसदी की बढ़त के साथ 1361 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा इंफोसिस और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में 4.5 फीसदी का उछाल रहा और इनके शेयर भाव क्रमशः 1241 रुपये व 282 रुपये पर बंद हुए।
एचडीएफसी 3.3 फीसदी की उछाल के साथ 1464 रुपये पर बंद हुआ। सत्यम, स्टरलाइट और भारती एयरटेल के शेयरों में 2.5 फीसदी की मजबूती दर्ज की गयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 243 रुपये, 237 रुपये व 671 रुपये पर बंद हुए।
टाटा पॉवर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 669 रुपये पर बंद हुआ और एचडीएफसी बैंक 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 920 रुपये पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में गिरावट रही…
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और लार्सन ऐंड टुब्रो 3 फीसदी तक कमजोर होकर क्रमशः 503 रुपये व 727 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा ग्रासिम और एनटीपीसी के शेयरों में भी करीबन 3 फीसदी तक कमजोरी आयी और इनके शेयर भाव 889 रुपये व 160 पर कमजोर होकर बंद हुए।
टाटा स्टील और टाटा मोटर्स 2.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 151 रुपये व 136 रुपये पर बंद हुए। रैनबैक्सी 2 फीसदी की गिरावट के साथ 209 रुपये पर बंद हुआ। एसबीआई और रिलायंस कम्युनिकेशंस 1.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1087 रुपये व 196 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू और वॉल्यूम के महारथी….
वैल्यू चार्ट में रिलायंस शीर्ष पर रहा, जिसके शेयरों में 239.40 करोड़ रुपये का टर्नओवर हुआ। इसके अलावा एज्युकॉम्प सॉल्यूशंस (147 करोड़ रुपये), एसबीआई (114.70 करोड़ रुपये), बीएचईएल (106.60 करोड़ रुपये ) और आईसीआईसीआई बैंक (103.90 करोड़ रुपये) भी इस फेहरिस्त में शुमार रहे।
वॉल्यूम चार्ट में यूनीटेक शीर्ष पर रहा, जिसके शेयरों में करीबन तीन करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ। इसके अलावा जीवीके पॉवर (1.16 करोड़), सुजलॉन (99.35 लाख), कैल्स रिफायनीरीज (90.50 लाख) और रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (40 लाख) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।