अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों का भारी लिवाली का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा।
पूंजीगत सामान, तेल एवं गैस तथा रीयल्टी खंड के शेयरों में तेजी की वजह से बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 375.19 अंक की मजबूती के साथ 17,353.54 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 103.50 अंकों का उछाल देखा गया और यह 5,115.25 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉल कैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई और यह एक फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ। अचल संपत्ति और पूंजीगत क्षेत्र के शेयरों में तीन फीसदी की बढ़त देखी गई।