Categories: बाजार

आईपीओ की बहार से फिर चमकेगा इन्वेस्टमेंट बैंकरों का धंधा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:03 PM IST

पिछले कुछ महीनों की मंदी के बाद एक बार फिर से इन्वेंस्टमेंट बैंकरों का धंधा शुरू होने वाला हैं।


एक बार फिर से बाजार में सकारात्मक सेंटीमेंट मिलने के चलते कंपनियां आईपीओ जारी करने का मन बना रही हैं। जेपी मॉर्गन, सिटी बैंक, डॉयचे बैंक, मेरिल लिंच समेत तमाम बड़े खिलाड़ी तो निवेश करने का मन बना ही रही हैं,स्थानीय स्तर के खिलाड़ी कोटक,एसएसकेआई,जेएम फाइनेंसियल और एसबीआई कैपिटल भी इस दौड़ में पीछे नही छूटना चाहते।


इन निवेश करने वाले बैंकरों की आंखें एचडीएफसी लाइफ इंश्योंरेंस पर टिकी हुई हैं। यह हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन की सहायक है,जिसकी इसमें 76 फीसदी हिस्सेदारी है और देश की पहली घरेलू बीमा कंपनी बनने की राह पर है। इसका कुल वैल्यूएशन 15 से 20 हजार करोड़ लगाया गया है,जो डायल्यूटिंग के जरिए डेढ़ से दो हजार करोड़ रूपये होने का लक्ष्य बनाए रखे हुए है।


डायल्यूटिंग के बाद पैरेंट हिस्सेदारी 10 फीसदी रह जाएगी।  लिहाजा,सबों की निगाहें इस पर लगी हुई हैं। स्रोतों के मुताबिक हिस्सेदारी पाने के दौड़ में जेपी मार्गन और जेएम फाइनेंसियल आगे हैं पर फाइनेंसियल के चेयरमैन निमेश कम्पानी से निकटता के चलते एचडीएफसी डील जेएम फाइनेंनसियल के खाते में जा सकती है। हालांकि फिर से निवेश को लेकर अहम मसले वैल्यूएशन और सही कीमत की बोली रहेगी,क्योंकि हालिया मार्केट क्रैश के बाद कोई भी कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहेगा।


साथ ही पिछले कई महीनों से इंवेस्टमेंट बैंकर काम से अलग रहे हैं,खसकर वॉकहार्ड और एम्मार एमजीएफ के द्वारा पब्लिक इश्यू वापय ले लेने के चलते सेंटीमेंट खासा प्रभावित हुआ था। साथ ही ग्लोबल क्रे डिट क्रंच के चलते फारेन करेंसी बांड की भी हालत  कोई बेहतर नही चल रही थी,लिहाजा इन निवेशकों ने वापस अपने पुराने कारोबार की ओर लौटना ही बेहतर समझा है।


इस बाबत एक विश्लेषक का मानना है कि अब स्थिति में बदलाव आया है और औद्योगिक घराने एक बार फिर से निवेश को लेकर रूचि लेते दिखाई पर रहे हैं। लिहाजा,अधिग्रहणों,मर्जरों का दौर एक बार फिर से शुरू होने वाला है और खासकर प्राथमिक बाजार की हालत सुधरने की उम्मीद फिर से कायम होना शुरू होने की दहलीज पर हैं।


यह सुधरे हुए सेंटीमेंट्स का तकाजा है कि गोलडमैन सैक्स,जेपी मार्गन,एचएसबीसी और यूबीएस को वैसी कीमत नही अदा करनी पड़ी जैसे अन्य बैंको को अदा करनी पड़ी थी। सुधरे हुए सेंटीमेंट्स सिर्फ भारत ही नही बल्कि विश्व स्तर पर भी दिख रहा है,जबकि सिटी,गोल्डमैन सैक्स और यूबीएस ने हांगकांग आईपीओ लांच किया है।

First Published : May 8, 2008 | 10:41 PM IST