Categories: बाजार

बाजार ने खाए फिर हिचकोले

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:42 AM IST

सोमवार को भारी गोता लगाने के बाद मंगलवार को भी शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 252 अंक गिरकर गया, जबकि दोपहर तक इसमें गिरावट जारी रही और यह करीब 350 अंक लुढ़क कर 16, 000 के स्तर से नीचे आ गया। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 105.60 अंकों की गिरावट के साथ 4,634 अंक पर आ गया।

हालांकि बाद में इसने अच्छी वापसी की और कारोबार खत्म होने पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 100.62 अंक गिरकर 15,962.56 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में 23.70 अंक की गिरावट दर्ज की गई और यह 4715.90 के स्तर पर बंद हुआ। जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका से बाजार में यह गिरावट आई है।

बाजार सूत्रों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना के मद्देनजर दोपहर बाद शेयर बाजार ने अच्छी वापसी की और तेल-गैस कंपनियों के शेयरों में भी उछाल आया। इससे बाजार को अच्छा सहारा मिला, लेकिन ऊर्जा क्षेत्र में आज भी गिरावट का रुख रहा और इसमें करीब 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉल कैप में भी करीब 1 फीसदी की नरमी देखी गई। इसके अलावा, एफएमसीजी, वाहन और फर्मा क्षेत्र में मामूली बढ़त देखी गई।

सेंसेक्स
100.62 अंक गिरा
15,962.56 के स्तर पर बंद

निफ्टी
23.70 अंक गिरा
4715.90 के स्तर पर बंद

First Published : June 4, 2008 | 10:10 PM IST