Categories: बाजार

बाजार हुआ नाराज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:02 PM IST

आरबीआई की ओर से सीआरआर और रेपो रेट में बढ़ोतरी की घोषणा शेयर बाजार के लिए अमंगल साबित हुआ।


इसकी वजह से बाजार में दिनभर चौतरफा बिकवाली का माहौल रहा और कारोबार समाप्ति पर सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 557.57 अंक लुढक़र 13,791.54 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142.25 अंक नीचे 4,189.85 के स्तर पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों के साथ-साथ मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी नरमी का रुख देखा गया। बीएसई के मिडकैप में करीब 2.5 फीसदी, जबकि स्मॉलकैप में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। मौद्रिक नीति के साथ-साथ एशियाई बाजारों के खराब संकेतों का असर भी भारतीय बाजार पर पड़ा। एफएमसीजी सूचकांकों को छोड़ दें, तो सभी सूचकांक भारी गिरावट के साथ बंद हुए।

First Published : July 30, 2008 | 12:00 AM IST