Categories: बाजार

बाजार ने पहले ही दे दिया विश्वास मत का फैसला

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:44 PM IST

मंगलवार को शेयर बाजार की तेजी में एक भरोसा था कि सरकार विश्वास मत हासिल कर लेगी। जाहिर है, मंगलवार के फैसले से ही बाजार की आगे की चाल तय होनी है।


लिहाजा पावर, एफएमसीजी, मेटल, बैंकिंग और तेल कंपनियों के शेयर मजबूत हुए। हालांकि सुबह सेंसेक्स फ्लैट था और 12 अंक की गिरावट लेकर 13,838 अंक पर खुला था लेकिन जल्दी ही यह गिरकर 13,798 अंकों पर पहुंच गया। लेकिन बाजार में ताजा खरीदारी आने से यह फिर तेज होने लगा और 14 हजार से ऊपर निकल गया।

कारोबार के दौरान यह ऊपर में 14,206.13 तक गया। बाजार में कुल 2657 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1850 शेयर तेजी लेकर बंद हुए जबकि 733 में गिरावट रही और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 254 अंक चढ़कर 14,104 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 81 अंक चढ़कर 4240 पर रहा।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंफ्रा. करीब सात फीसदी की तेजी लेकर 919 रुपए पर रहा जबकि बीएचईएल, आईटीसी और विप्रो 6-6 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 1598, 190 और 395 रुपए पर बंद हुए। सिपला और रिलायंस कम्युनिकेशन्स भी 5-5 फीसदी की तेजी लेकर 238 और 468 रुपए पर रहे। टाटा स्टील 4.3 फीसदी तेज हुआ और एसीसी 4 फीसदी बढ़कर 565 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा स्टेट बैंक 3.7 फीसदी चढ़कर 1398 पर, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और हिंडाल्को 3.3 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए।

एचडीएफसी 3 फीसदी चढ़कर 2146 पर रहा जबकि आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और एल ऐंड टी ढाई-ढाई फीसदी तेज होकर क्रमश:661, 834 और 2572 रुपए पर बंद हुआ। ग्रासिम, हिंदुस्तान यूनीलीवर और एनटीपीसी भी मजबूत रहे। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में मारुति 9 फीसदी गिरकर 588 रुपए पर रहा जबकि जयपप्रकाश एसोसिएट्स 4 फीसदी की कमजोरी लेकर 159 रुपए पर बंद हुआ। डीएलएफ और टाटा मोटर्स भी 2-2 फीसदी कमजोर पड़ गए।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस कैपिटल में सबसे ज्यादा 424.30 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस इंफ्रा. में 254.35 करोड़, रिलायंस में 218 करोड़, एल ऐंड टी में 160.85 करोड़ और रिलायंस नैचुरल में 160 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात हो तो रिलायंस नैचुरल में सबसे ज्यादा 2.21 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published : July 22, 2008 | 9:30 PM IST