Categories: बाजार

…बाजार ने भी ढाया फिर सितम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:01 PM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर रुख और महंगाई दर के बढ़ने की आशंका से गुरुवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।


कारोबार समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 368.94 अंक लुढ़क कर 14,724.18 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 93.35 अंक नीचे 4,430.70 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तकरीबन एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों की बात करें, तो लगभग सभी बाजारों में दिनभर उतार-चढ़ाव का दौर रहा। हालांकि कारोबार समाप्ति पर सिंगापुर, ताइवान और इंडोनेशियाई बाजारों में बढ़त दर्ज की गई, लेकिन चीन और जापान के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई में आईटी सूचकांकों में दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई, वहीं फार्मा और तकनीकी सूचकांकों में मामूली बढ़त देखी गई, लेकिन अन्य सभी सूचकांक गिरावट में बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी सेक्टर में देखी गई। रियल्टी सूचकांक तकरीबन 8 फीसदी नीचे बंद हुआ। नुकसान में रहने वाले शेयरों में डीएलएफ, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, जेपी एसोशिएट्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रहे।

सेंसेक्स
368.94 अंक लुढ़का
14,724.18 के स्तर पर बंद

निफ्टी
93.35 अंक लुढ़का
4,430.70 के स्तर पर बंद

First Published : August 15, 2008 | 3:07 AM IST