Categories: बाजार

महंगाई दर में नरमी से खुश हुआ बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:00 AM IST

सुस्त शुरुआत के साथ खुला शेयर बाजार महंगाई दर में नरमी की खबर पाकर झूम उठा और शानदार बढ़त पर बंद हुआ।
कारोबार की समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 361.14 अंकों की उछाल के साथ 10 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघते हुए 10,076.43 के स्तर पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 106.40 अंक चढ़कर 3 हजार के स्तर को पार कर 3,060.75 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई के छोटे और मझोले शेयर सूचकांकों में मामूली बढ़त देखी गई।
बीएसई के सभी सूचकांक बढ़त पर बंद हुए। बैंकिंग और अचल संपत्ति सूचकांक में करीब 7 फीसदी, ऊर्जा और सार्वजनिक क्षेत्र सूचकांक में करीब 5 फीसदी का उछाल दिखा। इसके अलावा, पूंजीगत वस्तु, आईटी, वाहन, एफएमसीजी, तकनीकी, उपभोक्ता टिकाऊ, तेल-गैस, धातु और फार्मा सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी करीब 9 फीसदी डीएलएफ, जेपी एसोसिएट्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में देखी गई। एसबीआई के शेयरों में 7 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।
बुधवार को सौदा रद्द करने की घोषणा से सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में भारी गिरवट देखी गई थी, लेकिन पुनर्खरीद की खबरों के बीच गुरुवार को कंपनी के शेयर करीब 7 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुए। टाटा मोटर्स और टीसीएस के शेयर भी 7 फीसदी तेजी पर कारोबार करते दिखे।
एचडीएफसी बैंक और मारुति सुजुकी के शेयरों में 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि ग्रासिम और स्टरलाइट के शेयरों में मामूली गिरावट देखी गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जकार्ता कंपोजिट को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख बाजार बढ़त पर बंद हुए।
भारतीय कारोबार की समाप्ति तक ब्रिटेन और जर्मनी के बाजारों में तेजी का रुख रहा, जबकि फ्रांस के बाजारों में गिरावट देखी गई। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार डाऊ जोंस करीब 99 अंक और नैस्डैक करीब 10 अंक नीचे बंद हुआ था।
सेंसेक्स
361.14 अंक उछला
10,076.43 पर बंद
निफ्टी
106.40 अंक उछला
3,060.75 पर बंद

First Published : December 18, 2008 | 5:06 PM IST