Categories: बाजार

सोमवार को भी नरम खुल सकता है बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 8:48 AM IST

बाजार में शुक्रवार को जिस तरह का उतार चढ़ाव दिखा उससे तेजड़िए और मंदड़िए दोनों दुविधा से घिरे रहे।


बाजार ने शुरुआत तो भारी गिरावट के साथ की लेकिन वह मजबूत होकर बंद हुआ। टाइम साइकिल के विश्लेषण से पता चलता है कि जो बढ़त 14 दिन से चल रही थी, उसे आज लगाम लग गई। बाजार की बढ़त अधिक इसलिए नहीं मानी जा सकती क्योंकि पहली खरीद 2800 के स्तर के आसपास देखी गई।

तकनीकी रूप से निफ्टी को 2980 के स्तर के ऊपर सशक्त प्रतिरोध मिला हुआ है और चैनल ट्रेंड लाइन के ऊपरी सिरे पर है। वीएफएम डायरेक्ट डॉट कॉम के तकनीकी विश्लेषक कमलेश लांगोटे 2980 के स्तर को संभावित टर्निंग पाइंट मान रहे हैं।

बाजार आज कई बड़े नकारात्मक संदेशों को नजरंदाज कर सकारात्मक जोन में बंद हुआ। इन संकेतों में एशियाई और यूरोपीय बाजारों का फिसलना और अक्टबर में औद्योगिक उत्पादन के 13 वर्ष बाद पहली बार कम होना है।

निफ्टी  आज रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे हेवीवेट शेयर और दो बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के इंडेक्स में हुई खरीदारी के कारण 2812.55 के दिन के सबसे निचले स्तर से भरपाई कर लगभग अपरिवर्तित रहते हुए 2912.35 अंकों पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजार से कमजोर संकेतों के चलते अगले सोमवार को बाजार की शुरुआत कमजोर रहने का अंदेशा है। एंजल ब्रोकिंग के डेरिवेटिव और इक्विटी विश्लेषक सिध्दार्थ भामरे का कहना है कि हमारा बाजार अभी सबको आश्चर्यचकित कर रहा है।

इसलिए उम्मीद बंधती है कि 2800 के स्तर पर सपोर्ट होने के कारण यह फिर से चढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि कारोबारी 2700 और 2800 के भाव पर पुट राइटिंग करते देखे गए, साथ ही उन्होंने 3000 के कॉल पर शॉर्ट कवरिंग भी की।

इससे पता चलता है कि निफ्टी को 2700-2800 के स्तर पर गहरा सपोर्ट मिला हुआ है और यह 3000 के ऊपर भी जा सकता है। इसके साथ ही बाजार में कारोबारी 3100 के भाव पर कॉल में अपनी पोजीशन अनवाइंड करते दिखाई दिए।

First Published : December 12, 2008 | 9:30 PM IST