बुधवार को शेयर बाजार में उम्मीद के मुताबिक ही सारा दिन उतार चढ़ाव के बीच बिकवाली का दबाव बना रहा। बुधवार को दिसंबर सीरीज का सेटलमेंट होना था और लगातार तीसरे दिन बाजार कमजोरी लेकर बंद हुआ।
ऑटो, रियालिटी, मेटल, टेलिकॉम, आईटी, कैपिटल गुड्स और पावर कंपनियों के शेयरों भी जबरदस्त बिकवाली का दबाव था, यह दबाव मिडकैप और स्मालकैप के शेयरों में भी बराबर रहा।
जबकि तेल मार्केटिंग कंपनियों और बैंकिंग के शेयरों को समर्थन मिला हुआ था। सेंसेक्स 9600 के नीचे पहुंच गया और निफ्टी 2900 के स्तर से करीब जाकर बंद हुआ।
सुबह सेंसेक्स अंतरराष्ट्रीय बाजारों को देखते हुए कुल 61 अंकों की गिरावट लेकर 9626 अंकों पर खुला और कुल डेढ़ सौ अंकों के दायरे में ही कारोबार करता रहा। नीचे में यह 9502 तक आया जबकि ऊपर में यह 9653 अंकों तक गया।
रियालिटी, ऑटो और आईटी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स आखिर में कुल 118 अंकों की गिरावट के साथ 9569 अंकों पर बंद हुआ।
जबकि निफ्टी 52 अंकों की गिरावट लेकर 2917 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में कुल 2507 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1497 शेयर गिरे, 920 शेयर चढ़े और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 8.7 फीसदी की गिरावट के साथ 160 रुपए पर बंद हुआ जबकि टीसीएस 4.8 फीसदी की गिरावट लेकर 478 रुपए पर रहा।
इसके अलावा विप्रो 4.3 फीसदी फिसलकर 232 रुपए पर रहा। एसीसी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और रिलायंस कम्युनिकेशंस 4-4 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 465, 278 और 207 रुपए पर बंद हुए।
सत्यम 3.9 फीसदी और लुढ़क कर 135 रुपए पर आ गया जबकि भारती एयरटेल और आईटीसी 3.1-3.1 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 689 और 172 रुपए पर बंद हुए। स्टरलाइट और ओएनजीसी भी 2.7-2.7 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमश: 257 और 670 रुपए पर रहे।
डीएलएफ और ग्रासिम भी 2.6-2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 294 और 1185 रुपए पर रहे। जयप्रकाश एसोसिएट्स 2.3 फीसदी गिरकर 77 रुपए पर रहा और मारुति 2.1 फीसदी फिसल कर 502 रुपए पर रहा।
इसके अलावा रिलायंस इंफ्रा करीब दो फीसदी गिरकर 577 रुपए पर आ गया जबकि टाटा स्टील 1.8 फीसदी गिरकर 217 रुपए पर आ गया।
हिंडाल्को, रिलायंस, एल ऐंड टी और एचडीएफसी भी मामूली गिरावट लेकर बंद हुए। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 3.3 फीसदी चढ़कर 441 रुपए पर रहा जबकि स्टेट बैंक 1.8 फीसदी चढ़कर 1286 रुपए पर बंद हुआ।
रैनबैक्सी भी 1.2 फीसदी के इजाफे के साथ 216 रुपए पर बंद हुआ और एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनीलीवर भी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
टर्नओवर की बात करें तो सत्यम में सबसे ज्यादा 511 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 148 करोड़, रिलायंस में 143 करोड़, डीएलएफ में 142 करोड़ और एडुकॉम्प सोल्यूशंस में 139 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो सत्यम कंप्यूटर में कुल 4.04 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, इसके बाद यूनीटेक में 3.28 करोड़ शेयर, सुजलॉन में 1.44 करोड़, काल्स रिफाइनरीज में 1.35 करोड़ और रिलायंस नैचुरल में 1.11 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।