Categories: बाजार

चाबुक चलेगा, यह सोच बाजार कांपा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:04 AM IST

शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी नहीं थमा। वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बाद शेयर बाजार में गिरावट शुरू हो गई।


हालांकि दोपहर तक इसमें थोड़ा सुधार आया, लेकिन आरबीआई की ओर से महंगाई नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाने की आशंका से बिकवाली तेज हो गई। ऐसे में उतार-चढ़ाव के बीच बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 277.97 अंक टूट कर 14,293.32 के स्तर पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट का रुख रहा और कारोबार समप्ति के समय यह 81.15 अंक गिरकर 4,266.40 के स्तर पर बंद हुआ। 24 अगस्त, 2007 के बाद निफ्टी का यह सबसे निम्न स्तर है। सोमवार को बीएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में आईटी को छोड़कर किसी में भी बढ़त नहीं दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तु सूचकांक में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि धातु और ऊर्जा क्षेत्र में 4 फीसदी की गिरावट देखी गई।

रियल्टी क्षेत्र में 3.5 फीसदी की नरमी दर्ज की गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी 3.5 फीसदी गिरावट के साथ बंद हए। हालांकि सबसे ज्यादा गिरावट मझोले और छोटी कंपनियों के शेयरों में दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में जयप्रकाश एसोशिएट्स और हिंडाल्को रहे। मारुति सुजुकी, रैनबैक्सी और एलएंडटी के शेयरों में भी 5-6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

बाजार से रूठी बहार
 

सेंसेक्स 277.97 अंक टूटा
14,293.32 के स्तर पर बंद

निफ्टी 81.15 अंक टूटा
4,266.40 के स्तर पर बंद

आरबीआई की ओर से महंगाई नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाने की आशंका से बिकवाली तेज हो गई

First Published : June 23, 2008 | 11:45 PM IST