Categories: बाजार

निफ्टी का अगला टारगेट 200 दिन का मूविंग ऐवरेज होगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 10:44 PM IST

शेयर बाजार लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेज बना हुआ है, सोमवार को ताजा लांग पोजीशन बनने से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने दो महीने के उच्चतम स्तर के नजदीक पहुंच चुके थे।


यह लांग पोजीशन बैंक, स्टील, टेलिकॉम, फार्मा ऑयल ऐंड गैस और कैपिटल गुड्स सेक्टर के स्टॉक्स में बने हैं। निफ्टी अपने 5000 के तगड़े रेसिस्टेंस को भी पार कर 5037 अंकों के स्तर यानी 1.6 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी का अगला टेक्निकल टारगेट 5133 अंकों का है जो 200 दिन का मूविंग ऐवरेज भी है।


निफ्टी का पुट कॉल रेशियो 1.17 से बढ़कर 1.35 पर पहुंच गया इससे साफ है कि लांग पोजीशन बन रही हैं और यह तेजी फिलहाल कुछ और दिनों तक बनी रह सकती है। इसके अलावा मई वायदा का रोलओवर भी बढ़कर 40 फीसदी हो गया है, गुरुवार को यह 33 फीसदी था, यह भी बाजार में मजबूती का संकेत दे रहा है।


निफ्टी मई वायदा का कुल रोलओवर जो पिछले महीने 109 लाख शेयरों का था बढ़कर 131 लाख शेयरों का हो गया है। इसके अलावा इस समय ये 10 अंकों के प्रीमियम पर भी है जबकि पिछले महीने यह इस समय 5 अंकों के डिस्काउंट पर था।


हालांकि 5100 के स्तर पर कॉल सौदों की बिकवाली से संकेत मिलते हैं कि निफ्टी को 5100 के स्तर पर तगड़ा रेसिस्टेंस मिलेगा और ताजा तेजी 200 दिनों के मूविंग ऐवरेज के आसपास टूट जाएगी। 5100 के स्ट्राइक प्राइस पर कॉल ऑप्शन का ओपन इंटरेस्ट अप्रैल वायदा में 22.3 फीसदी बढ़ गया है जबकि मई वायदा में इसमें 46.7 फीसदी का इजाफा आ गया है, जिससे साफ है कि मंदड़िए 5100 का स्तर छोड़ना नहीं चाहते।


अप्रैल वायदा के ओपन इंटरेस्ट से इस बात के भी संकेत मिलते हैं कि एक्सपायरी के पहले सीमित दायरे में मूवमेंट हो रहा है, अप्रैल सौदों का ओपन इंटरेस्ट केवल 199 लाख शेयरों का है जबकि पिछले महीने इस समय मार्च का ओपन इंटरेस्ट 285.9 लाख शेयरों का था, इससे साफ है कि मंदड़िए अपनी शार्ट पोजीशन निपटा रहे हैं।

First Published : April 21, 2008 | 10:24 PM IST