गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड करीब तीन फीसदी की गिरावट के साथ 96.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि आज देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये तक की कटौती हुई है।
बता दें, बीते कुछ महीनों पहले कच्चे तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थी। जो कि साल 2088 के बाद का सबसे महंगा भाव था। इसके चलते पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत भी रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। लेकिन हाल के दिनों में कच्चे तेल की कीमत में कमी आई है।
आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीज़ल का भाव
कच्चे तेल के भाव में कमी तो आई है लेकिन सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये पर ही है और डीजल का भाव भी बिना किसी बदलाव के साथ 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल का दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई की बात करें तो यहां भी बिना किसी बदलाव के पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में भी पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।