इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी GR Infraprojects लिमिटेड पर एक्सिस सिक्योरिटीज़ ने भरोसा जताया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए 6-9 महीनों में 1,166 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा शेयर भाव 1,060 रुपये है, यानी इसमें लगभग 10% तक की बढ़त की उम्मीद जताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक, नए क्षेत्रों में विस्तार और InvIT से होने वाली आय भविष्य में इसके कारोबार को और मजबूती देगी।
GR Infraprojects लिमिटेड को सड़कों, पुलों, हाइवे और अन्य सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के निर्माण और रखरखाव में करीब 30 सालों का अनुभव है। अब कंपनी ने पश्चिम और दक्षिण भारत में भी अपनी उपस्थिति मजबूत करनी शुरू कर दी है। इसके प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो में रेलवे ओवरब्रिज, मेट्रो की एलिवेटेड लाइनों, ट्रांसमिशन लाइनों, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क और रोपवे जैसे काम भी शामिल हैं।
31 दिसंबर 2025 तक GRIL के पास 19,971 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक मौजूद थी। चौथी तिमाही (Q4FY25) के दौरान कंपनी ने 5,165 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर भी हासिल किए। एक्सिस सिक्योरिटीज़ का कहना है कि इस मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर कंपनी को अगले 24 से 36 महीनों तक अच्छा रेवेन्यू मिलेगा। अनुमान है कि FY25 से FY27 के बीच कंपनी का रेवेन्यू 12% सालाना की दर से बढ़ेगा।
कंपनी ने अब सिर्फ सड़क परियोजनाओं तक सीमित न रहते हुए रेलवे, रोपवे, ऑप्टिकल फाइबर, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क और पावर ट्रांसमिशन जैसे नए क्षेत्रों में भी प्रवेश कर लिया है। GRIL के पास इस समय 1.35 लाख करोड़ रुपये की बिडिंग पाइपलाइन है, जिसमें से 1 लाख करोड़ रुपये हाइवे प्रोजेक्ट्स से और 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसमिशन सेक्टर से जुड़े हैं। बाकी हिस्सा मेट्रो, रेल और रोपवे जैसे प्रोजेक्ट्स से आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का EBITDA भी FY25 से FY27 के दौरान 18% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है।
GRIL को भारत हाईवे InvIT से 9 महीनों में 170 करोड़ रुपये की डिविडेंड और ब्याज आय हुई है। चौथी तिमाही में भी कंपनी को 60 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। वहीं FY26 में कंपनी को 200 से 250 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त आय होने की संभावना है। इसका फायदा कंपनी की मुनाफाखोरी (profitability) पर साफ दिखेगा। एक्सिस सिक्योरिटीज़ ने FY25 से FY27 के बीच PAT में भी 18% सालाना बढ़ोतरी का अनुमान जताया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि EPC और HAM प्रोजेक्ट्स के जरिए कंपनी को आगे और भी बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं। इसके अलावा GRIL रेलवे, रोपवे और ट्रांसमिशन जैसे नए क्षेत्रों में भी तेजी से मौके तलाश रही है। इससे कंपनी अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाकर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के विस्तार से लाभ कमा सकती है। फिलहाल कंपनी के शेयर 16x के FY25E EPS और 12x के FY26E EPS के आधार पर वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं, जो आकर्षक माने जा रहे हैं।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सूचना के लिए है। निवेश से पहले कृपया वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।