Categories: बाजार

आज बंद रहेंगा शेयर बाजार, BSE, NSE, फॉरोक्स कमोडिटी में भी नहीं होगा कारोबार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:12 PM IST

 दिवाली के बाद आज बलिप्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में आज कारोबार नहीं होगा। वहीं इसके साथ फॉरेक्स मार्केट और कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेंगे। मान्यता के अनुसार दिवाली के बाद पड़ने वाले इस पर्व बलिप्रतिपदा पर राजा बलि की पूजा होती  है। 

इससे पहले बीएसई सेंसेक्स 288 अंक टूटकर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। मंगलवार को FIIs ने कैश में 247 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DIIs ने कैश में 873 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

वहीं हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत के मौके पर विशेष एक घंटे के मुहूर्त कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 524.51 अंक चढ़कर 59,831.66 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 154.45 अंक की तेजी के साथ 17,730.75 पर बंद हुआ था।

First Published : October 26, 2022 | 8:46 AM IST