Categories: बाजार

ब्रोकिंग फर्मों की परेशानी अभी खत्म नहीं है कहानी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:42 PM IST

परेशानियों में घिरी ब्रोकिंग फर्मों के लिए आने वाला समय और चुनौतियों से भरा होगा। हाल में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार  बाजार में छाई मंदी और सख्त आर्थिक माहौल के कारण निवेशक बाजार से दूरी बनाए रखेंगे।


जर्मनी के अग्रणी बैंक डायचे बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिटेल और संस्थागत निवेशकों के बिदकने के कारण बाजार में कारोबार गिर रहा है। शेयरों की कीमतों में आई गिरावट, खराब निवेश बैंकिंग का नजरिया और लगातार खराब होता जा रहा अर्थव्यवस्था का परिदृश्य ब्रोकिंग फर्मों की दिक्कतें लगातार बढ़ा रहा है।

ब्रोकिंग फर्मों की परेशानियां निकट भविष्य में कम होने वाली नहीं है। ब्रोकरेज इंडस्ट्री की कमजोर प्रकृति, बड़े रिटेल और संस्थागत निवेशकों के बीच  बढ़ती प्रतिस्पर्धा से इन ब्रोकिंग फर्मों को अपनी बाजार हिस्सेदारी को बरकरार रखने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

First Published : September 2, 2008 | 10:19 PM IST