सेंसेक्स में आज के कारोबार में सुबह से जारी मजबूती का रुख बहरहाल जारी है और बीएसई सूचकांक 2 बजकर 30 मिनट पर 420 अंकों की तेजी के साथ 9385 के स्तर पर पहुंच गया।
केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती और सरकार द्वारा घोषित किए गये प्रोत्साहन पैकेज का असर सेंसेक्स पर साफ तौर पर दिखा और बीएसई सूचकांक 312 अंकों की मजबूती के साथ 9277 के स्तर पर खुला।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा स्टील करीबन 12 फीसदी की तेजी के साथ 205 रुपये पर पहुंच गया और डीएलएफ 9.5 फीसदी की मजबूती के साथ 222 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस आठ फीसदी की उछाल के साथ 214 रुपये पर पहुंच गया, तो वहीं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 7.5 फीसदी की तेजी के साथ 572 रुपये पर पहुंच गया।
भारती एयरटेल, एचडीएफसी, विप्रो और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में 7-7 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 712 रुपये, 1538 रुपये, 243 रुपये व 71 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और ग्रासिम साढ़े पांच फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 379 रुपये, 939 रुपये व 992 रुपये पर पहुंच गये।
टाटा पॉवर, एसबीआई, स्टरलाइट और एनटीपीसी के शेयरों में करीबन 5 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 704 रुपये, 1193 रुपये, 257 रुपये व 169 रुपये पर पहुंच गये।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान कुल 2385 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1527 चढे, 786 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।