Categories: बाजार

नतीजे बताएंगे बाजार की हवा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:13 PM IST

पिछले हफ्ते बढ़ती महंगाई दर के साथ बाजार की चिंता और कंपनियों की कमाई में कमी की आशंका से सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा गिरकर 15,343 अंकों पर आ गया।


इंडेक्स इसके पहले के हफ्ते की बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और जैसे जैसे हफ्ता बढ़ा, मंदड़ियों ने बाजार को चपेट में ले लिया। इस दौरान बीएचईएल को सबसे ज्यादा 22 फीसदी का नुकसान हुआ और ये स्टॉक गिरकर 2092 पर आ गया। एल ऐंड टी, एचडीएफसी, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, डीएलएफ और रिलायंस एनर्जी भी 12-15 फीसदी के बीच कमजोर पड़ गईं। सत्यम और रैनबैक्सी 4-4 फीसदी चढ़कर बंद हुए।


फिलहाल बाजार का रुख टेक्निकल्स की अपेक्षा कंपनियों के आने वाले आंकडों पर निर्भर करेगा। इस हफ्ते कंपनियों के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। महंगाई को रोकने के लिए सरकार व रिजर्व बैंक के कदमों से भी बहुत कुछ तय होगा।


टेक्निकली पिछले हफ्ते बाजार नीचे में 15,300 तक पहुंचा था और इसका सपोर्ट 15,100 पर और इसके बाद 14,670 अंकों पर देखा जा रहा था। अगर बाजार 14,670 पर पहुंच जाता है तो फिर इसके और नीचे 14200-13200 के स्तरों तक जाने की आशंका बनती है।इस हफ्ते सेंसेक्स को 14,985-14,875-14,760 पर  सपोर्ट मिलने की उम्मीद है जबकि रेसिस्टेंस 15,700-15,810-15,925 पर देखा जा रहा है।


निफ्टी भी 318 अंकों की रेंज में कारोबार करने के बाद 295 अंक गिरकर 4647 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी के 4500-5000 के बीच कारोबार करने की उम्मीद है, जबकि ऊपर में या फिर नीचे में कोई ब्रेकआउट नहीं आता है। बाजार के सीमित दायरे में होने से संकेत मिलता है कि बाजार में ब्रेकआउट जल्दी ही आएगा। इस महीने इंडेक्स 4270-5200 के बीच कारोबार कर सकता है।

First Published : April 7, 2008 | 12:27 AM IST