Categories: बाजार

अभी और तेजी की गुंजाइश लेकिन सीमित दायरे में होगा कारोबार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:01 PM IST

टीसीएस के निराशाजनक नतीजों के बाद कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में ताजा शार्ट पोजीशन बनने के बावजूद लगातार पांचवे कारोबारी दिन बाजार चढ़कर बंद हुआ है।


आगे बाजार सीमित दायरे में ही रहने की उम्मीद है ,निफ्टी का सपोर्ट स्तर 5000 अंकों पर और रेसिस्टेंस 5100 के स्तर पर देखा जा रहा है। दरअसल अप्रैल के एफ ऐंड ओ सेगमेन्ट में कारोबार काफी सुस्त रहने की वजह से ही आनेवाले दिनों में कारोबार एक सीमित दायरे में रहने के आसार हैं।


इसके अलावा जैसे जैसे इस महीने की एक्सपायरी नजदीक आ रही है, पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से रोज का औसत टर्नओवर भी गिर रहा है। मार्च एक्सपायरी का औसत टर्नओवर 63000 करोड़ का था जबकि इस महीने यह 43000 करोड़ पर है, जिससे साफ है कि शार्ट पोजीशन कम बन रही हैं।


जहां तक रोलओवर का सवाल है मई वायदा का रोलओवर 188 लाख शेयरों का रहा जबकि मार्च वायदा की एक्सपायरी से दो दिन पहले अप्रैल का रोलओवर 154.2 लाख शेयरों का था। अप्रैल का रोलओवर डिस्काउंट पर है जबकि मई का प्रीमियम पर है, इससे साफ है कि लांग पोजीशन का रोलओवर हो रहा है।


निफ्टी का पुट कॉल रेशियो 1.31 से बढ़कर 1.36 पर आ गया है, पुट ऑप्शंस का ओपन इंटरेस्ट 14.37 लाख शेयरों से बढ़ ग़या है जबकि कॉल ऑप्शंस का रोलओवर 3.47 लाख शेयरों से बढ़ा है। 5000 के स्ट्राइक प्राइस पर पुट का ओपन इंटरेस्ट 6.37 लाख शेयर बढ़ा है जो सपोर्ट है और 5100 के स्ट्राइक प्राइस पर कॉल का ओपन इंटरेस्ट 2.71 लाख शेयर बढ़ा है जो रेसिस्टेंस का काम कर रहा है।


टेक्निकली पांच दिन का रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स (आरएसआई) 85 पर है,जिससे साफ है कि बाजार में जरूरत से ज्यादा खरीदारी हो चुकी है लेकिन 14 दिन का आरएसआई 60 पर है जिससे संकेत मिलते हैं कि बाजार में अभी और तेजी की गुंजाइश है। बुधवार का रेसिस्टेंस स्तर 5084 रहेगा और सपोर्ट 5004 पर होगा।

First Published : April 22, 2008 | 11:05 PM IST