Categories: बाजार

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजार में देखने को मिल सकती है गिरावट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:10 AM IST

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार (21 नवंबर) को घरेलू बाजार की शुरुआत सुस्त नोट पर होने की संभावना है।

सुबह 8:15 बजे, SGX Nifty 41 अंकों की गिरावट के साथ 18,261 के स्तर पर रहा। वहीं, डाओ फ्यूचर पर भी दवाब देखने को मिल रहा है। बता दें कि डाउ जोंस वायदा और नैस्डैक वायदा 0.3 फीसदी तक गिर गए।

एशिया-प्रशांत बाजार भी हैंग सेंग, निक्केई 225, एसएंडपी 200, कोस्पी और शंघाई कंपोजिट सूचकांकों में भी 2 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

कमोडिटी फ्रंट की बात करें तो, ब्रेंट क्रूड की कीमतें 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे फिसल गईं है। इस बीच, डब्ल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहा।

अलग-अलग शेयरों में एनएमडीसी (NMDC) के शेयरों को बारिकी से ट्रेक किया जाएगा, क्योंकि इसकी कर्नाटक संयंत्र से तीन साल में करीब 900 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।

इसके अलावा, Zomato में लगभग 3 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना के बाद कंपनी के शेयर फोकस में होंगे।

First Published : November 21, 2022 | 8:50 AM IST