Categories: बाजार

भारी उतार चढ़ाव के बीच मिलाजुला रुख रहा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 6:03 PM IST

मंगलवार को शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच मिलेजुले रुख के साथ बंद हुआ। ओएनजीसी और रिलायंस में खासी हलचल देखने को मिली। निफ्टी 3100 के आसपास कंसॉलिडेट कर रहा था।


निजी बैंकों, मेटल, सीमेंट, ऑटो और तेल मार्केटिंग की कंपनियों में खरीदारी रही लेकिन टेलीकॉम, रियल्टी और पावर सेक्टर में दबाव बना रहा। दिन भर एक सीमित दायरे में ही कारोबार होता रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों का खास असर नहीं दिखा।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मिलेजुले रुख को देखते हुए सुबह सेंसेक्स 18 अंकों की तेजी लेकर 10,258 अंकों पर खुला और चढ़कर 10386 अंकों पर पहुंचा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस में अच्छी खरीद देखी गई।

लेकिन अचानक आई मुनाफावसूली ने बाजार को फिर से नीचे खींचा और यह दिन के उच्चतम स्तर से 235 अंक गिरकर 10,151 अंकों पर पहुंचा।

लेकिन जल्दी ही यह सुधरा और आखिरी में एक घंटे में आई खरीदारी से यह चढ़कर 10392 अंकों पर जा पहुंचा। लेकिन कारोबार खत्म होने तक यह कुल 60 अंकों की तेजी लेकर 10,336 अंकों पर बंद हुआ।

जबकि निफ्टी 9 अंक फिसलकर 3113 अंकों पर रहा। सेंसेक्स पिछले चार कारोबारी सत्रों में कुल 7 फीसदी यानी 689 अंकों की तेजी ले चुका है।

सेक्टरों में मेटल इंडेक्स 2 फीसदी की मजबूती लेकर 5987 अंकों पर रहा जबकि बैंकेक्स और ऑटो डेढ़- डेढ़ फीसदी की मजबूती लेकर 5970 और 2592 अंकों  पर रहे उधर रियल्टी सेक्टर चार फीसदी की कमजोरी लेकर 2366 अंकों पर रहा। कुल 2606 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1271 गिरे, 1244 चढ़े और 91 के भाव में कोई बदलाव नहीं रहा।

सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो ग्रासिम 8.3 फीसदी की मजबूती के साथ 1335 रुपए पर रहा जबकि एसीसी 7.7 फीसदी की मजबूती के साथ 545 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स, सत्यम, एम ऐंड एम 7.3-7.3 फीसदी चढ़कर क्रमश: 101, 179 और 318 रुपए पर रहे।

एचडीएफसी बैंक साढ़े पांच फीसदी की बढ़त के साथ 1100 पर रहा और आईसीआईसीआई बैंक और स्टरलाइट साढ़े चार-चार फीसदी बढ़कर क्रमश: 523 और 316 रुपए पर रहे। टाटा मोटर्स और एचडीएफसी साढ़े तीन तीन फीसदी की मजबूती के साथ 186 और 1684 रुपए पर रहे।

बीएचईएल 2.3 फीसदी चढ़कर 1471 पर रहा। रैनबैक्सी और हिंदुस्तान यूनीलीवर भी डेढ़ डेढ़ फीसदी चढ़कर 253 और 247 रुपए पर रहे। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस और डीएलएफ साढ़े पांच-पांच फीसदी कमजोर पड़े और 249 और 280 रुपए पर बंद हुए।

भारती 4 फीसदी गिरकर 657 पर और टाटा पावर तीन फीसदी गिरकर 805 रुपए पर आ गए। रिलायंस इंफ्रा. और स्टेट बैंक 2.8-2.8 फीसदी गिरकर 647 और 1324 रुपए पर बंद हुए। एनटीपीसी 2.3 फीसदी गिरकर 177 पर और टीसीएस डेढ़ फीसदी फिसलकर 508 पर बंद हुआ।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 275 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 241 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक में 177.50 करोड़, सत्यम में 165.15 करोड़ और रिलायंस नैचुरल में 155.50 करोड़ का कारोबार हुआ।

वॉल्यूम की बात हो तो यूनीटेक में 3.07 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद रिलायंस नैचुरल में 2.48 करोड़, सुजलॉन में 2.17 करोड़, आईएफसीआई में 2.06 करोड़ और जयप्रकाश एसोसिएट्स में 1.24 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।

First Published : January 6, 2009 | 8:48 PM IST