बाजार

Q4FY25 में छाए रहेंगे ये 6 Mining Stocks, ब्रोकरेज ने दिए 70% तक अपसाइड के टारगेट

ICICI सिक्योरिटीज ने कहा है कि इस तिमाही में माइनिंग कंपनियों को अच्छी कमाई हो सकती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 15, 2025 | 9:29 PM IST

मार्च तिमाही (Q4FY25) को लेकर ICICI सिक्योरिटीज ने माइनिंग सेक्टर को लेकर पॉजिटिव रुख दिखाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस तिमाही में माइनिंग कंपनियों को अच्छी कमाई हो सकती है। इसकी वजह है एलुमिनियम की कीमतों में बढ़त, कोल की लागत में गिरावट और मार्जिन में सुधार। ICICI ने Hindalco, Gravita India, Coal India, Vedanta, NALCO और NMDC जैसी कंपनियों को निवेश के लिए बेहतर बताया है।

हिंडाल्को से स्थिर ग्रोथ की उम्मीद

हिंडाल्को की बिक्री में सालाना आधार पर कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा, लेकिन तिमाही के मुकाबले इसमें करीब 5.3% की बढ़त आ सकती है। कंपनी की अमेरिकी यूनिट Novelis का प्रदर्शन भी मजबूत रहने का अनुमान है, जहां प्रति टन मुनाफा (EBITDA) 490 डॉलर से ज्यादा हो सकता है। ICICI सिक्योरिटीज ने हिंडाल्को पर BUY रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹765 रखा है, जो कि मौजूदा स्तर ₹618.15 से करीब 24% ऊपर है।

ग्राविटा इंडिया को सभी डिविज़न से फायदा

Gravita India के मुनाफे में अच्छी बढ़त की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का EBITDA ₹105 करोड़ के पार जा सकता है। लीड सेगमेंट में स्थिर बिक्री और एलुमिनियम व प्लास्टिक डिविज़न से बेहतर मार्जिन की वजह से यह ग्रोथ संभव है। ICICI ने इस कंपनी को भी BUY रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹3,250 रखा है, जो कि वर्तमान भाव ₹1,915 से 70% ज्यादा है।

कोल इंडिया को लागत में गिरावट का फायदा

कोल इंडिया को कोल की कीमतों में स्थिरता और लागत में कमी का सीधा फायदा मिल सकता है। इससे कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार होगा और मुनाफा बढ़ेगा। ICICI सिक्योरिटीज ने इस सरकारी कंपनी पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹440 रखा है, जबकि इसका मौजूदा भाव ₹395.40 है। इससे करीब 11% का संभावित रिटर्न बनता है।

वेदांता को धातु कीमतों में स्थिरता का सपोर्ट

वेदांता के लिए यह तिमाही कीमतों की स्थिरता और बेहतर लागत नियंत्रण के चलते फायदेमंद हो सकती है। रिपोर्ट में कंपनी की वैल्यू SoTP (Sum-of-the-Parts) पद्धति से की गई है, और ICICI ने इस पर भी BUY रेटिंग दी है। वेदांता का टारगेट प्राइस ₹605 रखा गया है, जो मौजूदा ₹395.80 से 53% ज्यादा है।

नाल्को को कम लागत और एफिशिएंसी से राहत

NALCO को एलुमिनियम और एलुमिना की कीमतों में गिरावट से दबाव झेलना पड़ा है, लेकिन कंपनी ने अपनी लागत को काफी हद तक कंट्रोल किया है। साथ ही, ऑपरेटिंग एफिशिएंसी से भी मुनाफे को सहारा मिल सकता है। ICICI ने इसे ADD रेटिंग दी है और ₹205 का टारगेट प्राइस तय किया है। वर्तमान में इसका शेयर ₹151.45 पर ट्रेड कर रहा है, जिससे करीब 35% का रिटर्न मिल सकता है।

NMDC को घरेलू मांग से मिलेगा सपोर्ट

NMDC के लिए घरेलू डिमांड एक बड़ा पॉजिटिव फैक्टर है। तिमाही में कंपनी की बिक्री बढ़ सकती है, जिससे मुनाफा भी बेहतर रहेगा। ICICI सिक्योरिटीज ने इस कंपनी पर ADD रेटिंग दी है और ₹73 का टारगेट प्राइस रखा है, जो कि इसके मौजूदा ₹65.18 के मुकाबले 12% ज्यादा है।

डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई राय ब्रोकरेज रिपोर्ट पर आधारित है। निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

First Published : April 15, 2025 | 5:40 PM IST