बाजार

दो साल में 1357% रिटर्न देने वाला Multibagger Stock करेगा डिविडेंड का ऐलान, ₹100 से कम है भाव! जानें डिटेल्स

आज Padam Cotton Yarns के शेयर बीएसई पर ₹96.50 पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव ₹96.70 से थोड़ा कम है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 20, 2025 | 7:45 PM IST

Padam Cotton Yarns Ltd. ने आज स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 4 अप्रैल 2025 को होने वाली है। इस मीटिंग में कंपनी के मार्च 31, 2025 को समाप्त चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के ऑडिटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा, इस मीटिंग में निवेशकों के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया जा सकता है।

कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “SEBI के नियमों के तहत बोर्ड मीटिंग 4 अप्रैल 2025 को करनाल में रजिस्टर्ड ऑफिस में होगी, जिसमें तिमाही और सालाना नतीजों के साथ-साथ 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह डिविडेंड शेयरहोल्डर्स की AGM में मंजूरी के बाद लागू होगा।”

ट्रेडिंग विंडो बंद

कंपनी ने यह भी बताया है कि 20 मार्च 2025 से लेकर 6 अप्रैल 2025 तक (दोनों दिन शामिल) सभी नियुक्त व्यक्तियों और उनके रिश्तेदारों के लिए कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग करने पर रोक (Trading Window Closure) लगाई गई है।

Padam Cotton Yarns शेयर प्राइस

आज Padam Cotton Yarns के शेयर बीएसई पर ₹96.50 पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव ₹96.70 से थोड़ा कम है। शेयर ने दिन में ₹97.75 का हाई और ₹93.90 का लो छुआ।

शानदार रिटर्न्स का इतिहास

Padam Cotton Yarns का शेयर अब तक निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न्स दे चुका है। पिछले 6 महीनों में इस शेयर में 217.85% की तेजी देखने को मिली है, जबकि एक साल में यह 629.97% उछला है। अगर हम पिछले दो सालों की बात करें तो शेयरहोल्डर्स को 1357.69% का शानदार रिटर्न मिला है। वहीं, पांच साल की अवधि में यह शेयर 2703.25% की बेमिसाल बढ़त दर्ज कर चुका है। 1994 में स्थापित Padam Cotton Yarns मुख्य रूप से कॉटन यार्न (सूती धागा) के निर्माण और कंसल्टिंग के कारोबार में सक्रिय है।

First Published : March 20, 2025 | 7:39 PM IST