Representational Image
Navratna PSU: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की नवरत्न कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India Ltd) को राष्ट्रीय महत्व के एक शैक्षणिक संस्थान के लिए 1200 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। इस बड़े ऑर्डर के बाद शेयर में हल्की रिकवरी देखी गई लेकिन चौतरफा बिकवाली के दबाव में शेयर फिसल गया। यह नवरत्न PSU Stock अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 45 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहा है।
इंजीनियर्स इंडिया (EIL) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे राष्ट्रीय महत्व के एक शैक्षणिक संस्थान के डेवलपमेंट के लिए 1200 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने प्रोजेक्ट की गोपनीयता के चलते इसकी डीटेल साझा नहीं की है।
इंजीनियर्स इंडिया के शेयर में सोमवार (3 फरवरी) गिरावट के साथ 167.70 रुपये पर कारोबार की शुरुआत हुई। इससे पिछले कारोबारी सेशन में स्टॉक 169.10 पर बंद हुआ था। दोपहर 12:20 बजे तक सेशन में यह सरकारी शेयर करीब 5.2 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर 160 के इंट्राडे पर लो आ गया।
इस PSU Stock के परफॉर्मेंस की बात करें तो फिलहाल यह अपने 52 हफ्ते के हाई (304 रुपये) से करीब 45 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। सालभर में इस स्टॉक ने 38 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि 2 साल का रिटर्न 92 फीसदी रहा है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 9,020 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।