बुधवार को रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को खुश कर दिया। कंपनी के शेयर में करीब 8% की तेजी देखने को मिली, क्योंकि कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4.33 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। यह वही कंपनी है जिसने पिछले साल इसी तिमाही में 587 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान झेला था।
बिक्री घटी, लेकिन मुनाफे ने दिल जीता
कंपनी की कुल बिक्री में 9.1% की गिरावट आई, और यह 733 करोड़ रुपये पर आ गई, जबकि पिछले साल इसी समय यह 806 करोड़ रुपये थी। हालांकि, मुनाफे ने सभी का ध्यान खींच लिया। EBITDA यानी ऑपरेटिंग इनकम भी पिछली तिमाही की तुलना में 47.4% घटकर 90.3 करोड़ रुपये रह गई, लेकिन कंपनी ने अपनी स्थिति संभालने में कामयाबी पाई।
पावर प्लांट के कामकाज का असर
कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2020 में पावर प्लांट के फिर से चालू होने के बाद से प्लांट लोड फैक्टर (PLF) में सुधार हुआ है। हालांकि, दूसरी और तीसरी तिमाही में यूनिट्स की मरम्मत और सालाना रखरखाव की वजह से उत्पादन में थोड़ी कमी देखी गई।
शेयर बाजार में धमाल
बुधवार को रतनइंडिया पावर का शेयर 7.97% की बढ़त के साथ 13.55 रुपये तक पहुंच गया, जो 6 जनवरी के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। हालांकि, बाद में यह 12.84 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो अब भी 2.31% की बढ़त है।
पिछले 12 महीनों में इस शेयर ने 29.05% की उछाल दर्ज की है, जो इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है।
दिन भर में शेयर का कारोबार उसके 30-दिन के औसत से 2.5 गुना ज्यादा रहा। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 50 पर बना हुआ है, जो बताता है कि शेयर फिलहाल एक संतुलित स्थिति में है।