बाजार

Tolins Tyres IPO Day 2: टॉलिन्स टायर्स के आईपीओ को दूसरे दिन 5.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

Tolins Tyres IPO Day 2: टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड ने निर्गम खुलने के पहले शुक्रवार को प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 69 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 10, 2024 | 7:47 PM IST

Tolins Tyres IPO Day 2: टायर बनाने वाली कंपनी टॉलिन्स टायर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन मंगलवार को 5.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की शुरुआती शेयर बिक्री में 74,88,372 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,89,17,626 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 8.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 4.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 45 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।

Also read: Mahindra ग्रुप ने दी सफाई, SEBI चीफ माधवी बुच और उनके पति पर कांग्रेस के नए आरोपों को ‘झूठा और भ्रामक’ बताया

टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड ने निर्गम खुलने के पहले शुक्रवार को प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 69 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 215-226 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। केरल स्थित कंपनी की आरंभिक शेयर बिक्री 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और 30 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

First Published : September 10, 2024 | 7:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)