शेयर बाजार में हाल के दिनों में भले ही उतार-चढ़ाव जारी हो, लेकिन कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में लगातार तेजी की उम्मीद जताई जा रही है। मिराए एसेट शेयरखान जैसे बड़े ब्रोकरेज हाउसों ने अपनी नई रिपोर्ट्स में कुछ चुनिंदा कंपनियों को लेकर Buy Rating दी है और आने वाले महीनों में इनमें जोरदार रिटर्न की संभावना जताई है।
मिराए एसेट शेयरखान ने Hitech Pipes Ltd पर भरोसा जताते हुए कहा है कि कंपनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में इसका प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है। कंपनी स्टील ट्यूब और पाइप्स के क्षेत्र में सक्रिय है और लगातार अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है। रिपोर्ट में शेयर पर ₹118 का टारगेट प्राइस तय किया गया है और इसे खरीदने की सिफारिश की गई है। मंगलवार को इसका शेयर 95.34 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस लिहाज से इसमें 24% अपसाइड की संभावना है।
ALSO READ: 5 साल, एक शेयर और ₹23 लाख की कमाई! कभी 15 रुपये के इस शेयर ने निवेशकों को कर दिया मालामाल
शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में पांच अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियों को शामिल किया है और सभी पर BUY रेटिंग दी है। इनमें सबसे ज्यादा तेजी रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी Arvind Smartspaces में दिख रही है। इस पर ₹973 का टारगेट रखा गया है, जो इसके मौजूदा स्तर से करीब 46% ऊपर है।
इसके अलावा Kalpataru Projects (KPIL) पर भी ब्रोकरेज को भरोसा है। यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में सक्रिय है और रिपोर्ट में इसका टारगेट ₹1,570 तय किया गया है, यानी लगभग 37% की संभावित तेजी। इसी तरह REC Ltd, जो पावर सेक्टर को फंडिंग मुहैया कराती है, पर ₹535 का टारगेट रखा गया है, जिससे 33% रिटर्न की उम्मीद है।
Transport Corporation of India (TCI) को लॉजिस्टिक्स सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदों के चलते रिपोर्ट में शामिल किया गया है। इस पर ₹1,400 का टारगेट प्राइस दिया गया है, यानी करीब 24% का अपसाइड संभव है। वहीं Arihant Buildcon (ABDL) पर भी शेयरखान को भरोसा है, और इसे ₹495 के टारगेट के साथ 24% रिटर्न वाला शेयर माना गया है।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।