Categories: बाजार

कारोबार घटा, फिलहाल 4400 पर सपोर्ट बनेगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:01 PM IST

पिछले तीन सत्रों से चल रही तेजी सोमवार को निवेशकों और सटोरियों की बेरुखी से कुछ थम गई। एनएसई में वायदा कारोबार का टर्नओवर दस फीसदी गिरा जबकि बीएसई और एनएसई का कैश में टर्नओवर 21 फीसदी कमजोर हुआ।


निफ्टी अगस्त वायदा सौदे स्पॉट की तुलना में दस अंकों का प्रीमियम लेकर 4405 अंकों पर बंद हुए। कारोबार का वॉल्यूम 286.2 लाख शेयरों का रहने के  बावजूद ओपन इंटरेस्ट में कुल 153850 शेयरों का इजाफा रहा। क्लोज आउट सत्र में सटोरियों ने अपनी 18 लाख शेयरों की इंट्राडे पोजीशन निपटी दी।

हालांकि स्टील, कंज्यूमर डयूरेबल्स और हेल्थकेयर के शेयरों में लंबी पोजीशन देखी गई जबकि बड़े बैंकों और तेल कंपनियों के शेयरों में शार्ट पोजीशन बनी और मुनाफावसूली का दौर देखा गया। अगस्त सौदों में रिलायंस स्पॉट की तुलना में 10 से 20 रुपए प्रीमियम पर था, जिससे इसमें कुछ शार्ट पोजीशन और मुनाफावसूली देखी गई।

एक विदेशी ब्रोकिंग हाउस की रीरेटिंग और सरकार के साथ कीमतें न बढ़ाने की मियाद सात अगस्त को खत्म होने की वजह से स्टील कंपनियों के शेयरों में सटोरियों की खरीदारी देखी गई। टाटा स्टील में साढ़े तीन लाख शेयरों की लांग पोजीशन बनी और यह 1.23 फीसदी चढ़ गया। सेल भी 13.5 लाख शेयरों के ताजा ओपन इंटरेस्ट के साथ 4.6 फीसदी मजबूत हुआ।

जेएसडब्ल्यू स्टील शार्ट कवरिंग के चलते 9.31 फीसदी चढ़ गया। निफ्टी अगस्त में 4500,4600, 4700 और 4800 के कॉल ऑप्शन अब भी सटोरियों की पसंद बने हुए हैं और इसमें 11.6 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बना। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अगस्त वायदा में अपनी पोजीशन रोलओवर नहीं की हैं, लिहाजा आउट ऑफ मनी कॉल ऑप्शंस के ओपन इंटरेस्ट की हेजिंग निफ्टी वायदा की लांग पोजीशन से की जा सकती है। 4400 के पुट के ओपन इंटरेस्ट में 146,000 शेयरों का ओपन इंटरेस्ट जुड़ा जो सपोर्ट स्तर बन सकता है।

First Published : August 4, 2008 | 10:16 PM IST