यूनिमेक एयरोस्पेस ऐंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गुरुवार को बोली के अंतिम दिन तक 174.93 गुना आवेदन मिले। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 500 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 47,04,028 शेयरों की पेशकश पर 82,28,93,040 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
मंगल इलेक्ट्रिकल्स ने जमा कराए दस्तावेज
ट्रांसफार्मर के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 450 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया है।
लोटस डेवलपर्स का आईपीओ
बॉलीवुड सितारों और प्रसिद्ध निवेशक आशीष कचोलिया समर्थित श्री लोटस डेवलपर्स ऐंड रियल्टी लिमिटेड ने आईपीओ के जरिये 792 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं।