बाजार

Upcoming IPO: 29 कंपनियों के बड़े IPO की तैयारी; NSDL, मोबिक्विक और बेलस्टार MFI को मिली सेबी की हरी झंडी

वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने 19 सितंबर को सेबी की मंजूरी प्राप्त की है। इसका आईपीओ 700 करोड़ रुपये का होगा।

Published by
कुमार गौरव   
Last Updated- December 03, 2024 | 5:09 PM IST

भारत का प्राइमरी मार्केट 2024 में तेजी बनाए रखने के लिए तैयार है। इस साल अब तक 75 मेनस्ट्रीम के आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हो चुके हैं। यह जानकारी बीएसई के आईपीओ परफॉर्मेंस ट्रैकर से मिली है। आने वाले महीनों में यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। एक्सिस कैपिटल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 29 कंपनियों को पहले ही सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी मिल चुकी है।

कई बड़ी कंपनियों को आईपीओ की मंजूरी, बाजार में हलचल तेज

प्रमुख मंजूरियों में, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) को 30 सितंबर को सेबी से अपने आईपीओ के लिए हरी झंडी मिली। यह पूरा आईपीओ 57,260,001 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है। वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने भी 19 सितंबर को सेबी की मंजूरी प्राप्त की। इसका आईपीओ 700 करोड़ रुपये का होगा।

हाल ही में, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) को 29 नवंबर को अपने 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए स्वीकृति मिली, जिसमें नए शेयर जारी करना और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं। यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग को 21 नवंबर को सेबी से अपने 500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मंजूरी मिली। इसमें भी नए शेयर और OFS दोनों शामिल हैं।

बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस ने अपने आईपीओ के जरिए 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और 300 करोड़ रुपये के OFS की योजना बनाई है, जिसे सेबी ने मंजूरी दी है। साई लाइफ साइंसेज को भी सेबी से हरी झंडी मिली है। इसका आईपीओ 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और 61,573,120 शेयरों के OFS का मिक्स होगा।

सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी प्राप्त कंपनियों की लिस्ट

एक्सिस कैपिटल की रिपोर्ट के अनुसार, सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी प्राप्त कंपनियों की लिस्ट में इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया), कल्पतरु, यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग, अरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस, मंजुश्री टेक्नोपैक, इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस, सनातन टेक्सटाइल्स, मेटलमैन ऑटो, रूबिकॉन रिसर्च, साई लाइफ साइंसेज, अवांस फाइनेंशियल सर्विसेज, पारस हेल्थकेयर, सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL), ममता मशीनरी, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज, क्वाड्रंट फ्यूचर टेक, ट्रांसरेल लाइटिंग, बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस, एसके फाइनेंस, पटेल रिटेल, स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स, गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री, आशिर्वाद माइक्रोफाइनेंस, डेंटा वॉटर एंड इन्फ्रा सॉल्यूशंस, सीजे डार्सल लॉजिस्टिक्स और इंडो फार्म इक्विपमेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं।

First Published : December 3, 2024 | 5:09 PM IST