बाजार

Upcoming IPO: दीवाली के बाद आ रहा एक और आईपीओ साथ ही अगले हफ्ते लिस्ट हो रही हैं 3 कंपनियां

प्राइमरी मार्केट में पिछले महीने मेन बोर्ड और स्मॉल एंड मीडियम साइज एंटरप्राइजेज (SME) दोनों सेगमेंट में लिस्टिंग देखी गई, जिसने निवेशकों को सब्क्रिप्शन और लिस्टिंग से जोड़े र

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 12, 2023 | 11:33 AM IST

दिवाली के बाद बाजार में कई आईपीओ आ रहे हैं। वैसे भी इस साल आईपीओ का बाजार गुलजार ही रहा है। दीवाली के बाद के कारोबारी सप्ताह की बात करें तो अगले हफ्ते बाजार में 1 आईपीओ खुलेगा और 3 कंपनियों की लिस्टिंग होगी।
प्राइमरी मार्केट में पिछले महीने मेन बोर्ड और स्मॉल एंड मीडियम साइज एंटरप्राइजेज (SME) दोनों सेगमेंट में लिस्टिंग देखी गई, जिसने निवेशकों को सब्क्रिप्शन और लिस्टिंग से जोड़े रखा।

Arrowhead Seperation Engineering Limited का आ रहा IPO:

ये SME IPO दीवाली के बाद, 16 नवंबर 2023 को खुलेगा और 20 नवंबर 2023 को बंद होगा। एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग आईपीओ ₹13.00 करोड़ का एक फिक्स प्राइस इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 5.58 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग आईपीओ की कीमत ₹233 प्रति शेयर है।

किन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

Protean eGov Technologies: मेनबोर्ड आईपीओ के शेयर 13 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

Protean eGov Technologies: मेनबोर्ड आईपीओ के शेयर 13 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

ASK Automotive:मेनबोर्ड आईपीओ के शेयर 15 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है

Baba Food processing: एसएमई आईपीओ के शेयर 16 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज एनएसई एसएमई पर लिस्ट होने की संभावना है।

First Published : November 12, 2023 | 11:33 AM IST